गाजा में बढ़ा फिलिस्तीनियों के मारे जाने का आंकड़ा, अब तक 37,877 लोगों की मौत

Edited By Pardeep,Updated: 01 Jul, 2024 08:40 AM

number of palestinians killed in gaza increased 37 877 people have died so far

गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 37,877 हो गई है। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

गाजाः गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 37,877 हो गई है। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। 

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली सेना की कार्रवाई में 43 लोग मारे गए और 111 अन्य घायल हो गए। अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से कुल मृतकों की संख्या 37,877 और घायलों की संख्या 86,969 हो गई। बयान के अनुसार कई पीड़ितों के शव अभी भी मलबे के नीचे या सड़कों पर पड़े हैं। 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को एक अलग बयान में चेतावनी दी कि जनरेटर चलाने के लिए आवश्यक ईंधन की कमी के कारण गाजा पट्टी में शेष अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और ऑक्सीजन स्टेशन 48 घंटे के भीतर बंद हो जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि इज़रायल ने सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इज़रायली सीमा के माध्यम से हमास के हमले का बदला लेने के लिए गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू किया, जिसके दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 अन्य को बंधक बना लिया गया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!