mahakumb

कैमरे के सामने भर-भरकर खाना खाने वाले TikTok Star का 24 साल की उम्र में निधन, मोटापे ने ली जान

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Mar, 2025 12:08 PM

obesity ultimately took the life of a 24 year old tiktoker

सोशल मीडिया पर अपने ‘मुकबैंग’ वीडियो के लिए मशहूर तुर्की के टिकटॉक स्टार इफेकन कुल्टूर का 24 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मोटापे से जुड़ी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर अपने ‘मुकबैंग’ वीडियो के लिए मशहूर तुर्की के टिकटॉक स्टार इफेकन कुल्टूर का 24 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मोटापे से जुड़ी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

तीन महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे इफेकन

रिपोर्ट के अनुसार इफेकन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वह करीब तीन महीने तक इलाज के बाद जिंदगी की जंग हार गए। इंस्टाग्राम पर्सनालिटी यासीन ओयानिक ने उनके निधन की पुष्टि की।

PunjabKesari

 

क्या होते हैं ‘मुकबैंग’ वीडियो?

‘मुकबैंग’ एक ऐसा ट्रेंड है जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स कैमरे के सामने बहुत ज्यादा खाना खाते हैं और अपने दर्शकों से बातचीत भी करते हैं। यह ट्रेंड सबसे पहले दक्षिण कोरिया में पॉपुलर हुआ लेकिन अब दुनिया भर में इसे अपनाया जा रहा है। इन वीडियो में क्रिएटर्स फास्ट फूड, जंक फूड और भारी मात्रा में कैलोरी युक्त खाना खाते हैं जिससे उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ सकता है।

PunjabKesari

 

 

यह भी पढ़ें: Big News On Traffic Rules: दिल्ली में गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान! बार-बार नियम तोड़ने पर रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस

 

इफेकन कुल्टूर के बारे में

इफेकन कुल्टूर टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ज्यादा खाने वाले वीडियो के लिए फेमस थे। रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ते वजन के कारण वह खुद से चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गए थे। वह अपनी मां की कब्र पर भी नहीं जा सकते थे जिनका निधन पिछले साल हुआ था। बता दें कि 7 मार्च 2024 को उनका निधन हो गया। मरने से एक महीने पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें वह बिस्तर पर लेटे हुए नजर आए और उनकी आंखें ज्यादातर समय बंद रहीं।

PunjabKesari

 

‘मुकबैंग’ ट्रेंड कितना खतरनाक?

‘मुकबैंग’ ट्रेंड में जरूरत से ज्यादा और अस्वस्थ खाना खाने की वजह से कई क्रिएटर्स मोटापे और अन्य बीमारियों का शिकार हो चुके हैं। यह ट्रेंड खासकर युवा दर्शकों के लिए खतरनाक है क्योंकि वे भी इसे देखकर अधिक खाने की आदत बना सकते हैं जिससे मोटापा, हृदय रोग और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। वहीं इफेकन कुल्टूर का मामला इस बात को साबित करता है कि सोशल मीडिया ट्रेंड्स को अपनाने से पहले उनके स्वास्थ्य पर असर को समझना बहुत जरूरी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!