ChatGPT पर भड़का कनाडा का मीडिया; Open AI पर ठोका मुकद्दमा, मांगा अरबों का हर्जाना

Edited By Tanuja,Updated: 01 Dec, 2024 12:23 PM

openai hit with massive lawsuit canada s media giants demand billions

कनाडा के प्रमुख मीडिया संगठनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट ChatGPT के निर्माता Open AI के खिलाफ सामूहिक मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि...

Ottawa: कनाडा के प्रमुख मीडिया संगठनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट ChatGPT के निर्माता Open AI के खिलाफ सामूहिक मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि Open AI ने अपने सॉफ्टवेयर को प्रशिक्षित करने के लिए समाचार लेखों का अवैध रूप से उपयोग किया, जिससे कॉपीराइट और ऑनलाइन उपयोग की शर्तों का उल्लंघन हुआ है। कनाडाई मीडिया का कहना है कि Open AI ने पत्रकारिता सामग्री का उपयोग अपनी एआई प्रणाली को प्रशिक्षित करने के लिए किया, जिससे कॉपीराइट का उल्लंघन हुआ।   इन लेखों का उपयोग व्यावसायिक लाभ के लिए किया गया, जो जनहित के खिलाफ है।

 

मीडिया समूह प्रति लेख 20,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 12 लाख रुपए) हर्जाने की मांग कर रहे हैं। यह राशि कुल मिलाकर अरबों डॉलर तक जा सकती है। उधर Open AI ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उसका मॉडल "सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा" पर आधारित है और वह अंतरराष्ट्रीय कॉपीराइट सिद्धांतों का पालन करता है। कंपनी का दावा है कि वह न्यूज पब्लिशर्स के साथ मिलकर काम करती है  ChatGPT सर्च में कंटेंट प्रदर्शन, स्रोतों का उल्लेख और लिंक शामिल किए जाते हैं और सॉफ्टवेयर निष्पक्ष उपयोग ( Fair Use ) के सिद्धांत पर आधारित है। विवाद केवल कनाडा तक सीमित नहीं है।

 

अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में गूगल पर आरो है। इससे पहले गूगल पर भी समाचार संगठनों की सामग्री का बिना अनुमति उपयोग करने के आरोप लगे थे।    अमेरिका के ऑथर्स गिल्ड और जॉन ग्रिशम जैसे प्रमुख लेखकों ने गूगल पर कॉपीराइट उल्लंघन का दावा ठोका था। बता दें कि  Open AI का मौजूदा वैल्यूएशन 219 बिलियन कनाडाई डॉलर तक पहुंच चुका है। और ChatGPT जैसे उत्पादों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ कॉपीराइट और डेटा उपयोग के नियमों को लेकर विवाद तेज हो रहे हैं।  

 

 क्या चाहती है मीडिया इंडस्ट्री? 

  • 1. मीडिया समूह चाहते हैं कि  Open AI अपने लाभ का हिस्सा समाचार संगठनों को दे।  
  • 2. भविष्य में उनके लेखों का बिना अनुमति उपयोग न हो।  
  • 3. इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त नियम बनाए जाएं। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!