आतंकियों को मारने गई थी PAK सेना बड़ी चूक, ड्रोन से कर बैठी ये कांड

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 11:34 AM

pak army went to kill terrorists made a big mistake

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पाक सेना से बड़ी गलती हो गई। आतंकियों को मार गिराने के इरादे से किए गए ड्रोन हमले में कई आम नागरिकों की भी जान चली गई। पाक सेना ने इस घटना की पुष्टि की है

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पाक सेना से बड़ी गलती हो गई। आतंकियों को मार गिराने के इरादे से किए गए ड्रोन हमले में कई आम नागरिकों की भी जान चली गई। पाक सेना ने इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन मरने वालों की सही संख्या अब तक नहीं बताई गई है। पाकिस्तान लंबे समय से आतंकी हमलों का सामना कर रहा है। इसी के चलते सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है। शनिवार को सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के मरदान जिले में कटलांग के पहाड़ी इलाकों में आतंकियों के ठिकानों को ड्रोन से निशाना बनाया। इस हमले में 12 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।

महिलाएं और बच्चे भी आए चपेट में

इस हमले में केवल आतंकी ही नहीं, बल्कि निर्दोष आम नागरिक भी हताहत हुए हैं। सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस अभियान के दौरान कुछ आम नागरिक भी मारे गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हो सकते हैं।
पाकिस्तानी सेना का दावा है कि यह हमला आतंकवादियों के ठिकाने से जुड़े विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर किया गया था। सुरक्षा बलों के अनुसार, इस इलाके में आतंकी गतिविधियां काफी समय से बढ़ रही थीं और वहां कई आतंकवादी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने आम नागरिकों की मौत पर दुख जताते हुए इसे बेहद निंदनीय घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

घटना की होगी जांच

सरकार ने कहा है कि इस हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत के कारणों की पूरी जांच की जाएगी। इस संबंध में खैबर पख्तूनख्वा सरकार के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने भी गहरा दुख व्यक्त किया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तानी सेना की इस चूक ने एक बार फिर से उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आतंकियों को मारने के नाम पर आम नागरिकों की जान लेना पाक सेना की रणनीति पर सवालिया निशान खड़ा करता है। ऐसे हमले जनता में डर का माहौल भी पैदा करते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!