Edited By Tanuja,Updated: 04 Jun, 2024 11:07 AM
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने अहम सरकारी प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों पर हमला करने की योजना बना रहे आतंकवादी...
इस्लामाबादः भारत में चुनाव नतीजों से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने अहम सरकारी प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों पर हमला करने की योजना बना रहे आतंकवादी समूह ISIS, अल कायदा और TTP के 44 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह महज इत्तफाक है कि पाकिस्तान में भारत के लोकसभा चुनाव से पहले इस बड़े अभियान को अंजाम दिया गया है। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (CTD) के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों को पिछले महीने प्रांत के विभिन्न हिस्सों से संयुक्त खुफिया अभियानों के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
CTD ने कहा कि उसने पंजाब के विभिन्न शहरों में खुफिया जानकारी पर आधारित 794 अभियान चलाए और इस दौरान प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस, अल-कायदा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और लश्कर-ए-झांगवी से जुड़े 44 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया सीटीडी ने कहा कि इन अतंकवादियों को लाहौर, रावलपिंडी, गुजरांवाला, फैसलाबाद, नारोवाल, सियालकोट, खानीवाल, मंडी बहाउद्दीन, झांग, रहीम यार खान और बहावलपुर से गिरफ्तार किया गया है। विभाग के अनुसार, ‘‘ ये अहम सरकारी प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों पर हमले की योजना बना रहे थे।''