Edited By Tanuja,Updated: 08 Mar, 2025 11:23 AM

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोट में दो सुरक्षा अधिकारी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अफगानिस्तान की सीमा...
Peshawar: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत IED में विस्फोट में दो सुरक्षा अधिकारी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के बजौर जिले में स्थित सलारजई के मुल्ला सैद इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों का वाहन सड़क किनारे रखे विस्फोटक की चपेट में आ गया।
विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और दोषियों को पकड़ने के लिए सघन तलाश अभियान प्रारंभ किया। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।