mahakumb

पाकिस्तान और अफगानिस्तान बलों के बीच फिर घमासान, तोरखम ट्रेड क्रॉसिंग पर जमकर गोलीबारी

Edited By Tanuja,Updated: 03 Mar, 2025 04:16 PM

pakistan afghan forces trade fire at key border crossing

पाकिस्तानी और अफगानी बलों के बीच एक अहम सीमा क्रॉसिंग स्थल पर सोमवार तड़के गोलीबारी हुई। यह स्थल दोनों पड़ोसी देशों के बीच विवाद के...

Peshawar: पाकिस्तानी और अफगानी बलों के बीच एक अहम सीमा क्रॉसिंग स्थल पर सोमवार तड़के गोलीबारी हुई। यह स्थल दोनों पड़ोसी देशों के बीच विवाद के कारण एक हफ्ते से अधिक समय से बंद है। गोलीबारी में तोरखम क्रॉसिंग के दोनों ओर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की ओर से वहां एक नयी सीमा चौकी के निर्माण पर आपत्ति जताई है, जिसके कारण यह क्रॉसिंग 11 दिन से बंद है। दोनों देशों ने पहले भी गोलीबारी के कारण तोरखम और दक्षिण-पश्चिमी चमन सीमा क्रॉसिंग को बंद किया था।

 

ये क्रॉसिंग पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच व्यापार एवं यात्रा के लिए महत्वपूर्ण हैं। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तालिबान सुरक्षा बलों ने सोमवार तड़के बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की सीमा चौकी को निशाना बनाकर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी कर्मियों ने भी जवाबी गोलीबारी की। काबुल में तालिबान सरकार की ओर से इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!