Edited By Tanuja,Updated: 25 Dec, 2024 11:27 AM
पाकिस्तान (Pakistan) और तालिबान (Tasliban) के बीच तनाव के बीच मंगलवार रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए जिससे चारों ओर दहशत फैल ...
Kabul: पाकिस्तान (Pakistan) और तालिबान (Taliban) के बीच तनाव के बीच मंगलवार रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए जिससे चारों ओर दहशत फैल गई। यह हमला अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हुआ। पाकिस्तान ने जेट विमानों का इस्तेमाल कर कई गांवों पर बमबारी की, जिसमें लमन सहित अन्य गांव निशाने पर रहे। मरने वालों में एक ही परिवार के 5 सदस्य, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।पाकिस्तान का कहना है कि यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर किया गया था। TTP को पाकिस्तान लंबे समय से तालिबान का सहयोगी मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
#Pakistan launches airstrikes inside #Afghanistan tonight targeting terrorists affiliated with the Pakistani Taliban #TTP. Zero-tolerance for groups determined to kill Pakistanis. In the past, similar retaliatory strikes struck targets in #Iran/#India.pic.twitter.com/AN8zw1Td6p
— Ahmed Quraishi (@_AhmedQuraishi) December 24, 2024
तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख़्वारज़मी ने इन हमलों की कड़ी निंदा की। उनका कहना है कि हमले में ज्यादातर वजीरिस्तानी शरणार्थी मारे गए, जो पहले ही पाकिस्तान में सैन्य हमलों के कारण विस्थापित हो चुके हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि तालिबान अपनी धरती और संप्रभुता की रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करेगा गिन गिन कर हर मौत का बदला लेगा। TTP, जिसे पाकिस्तानी तालिबान कहा जाता है, ने हाल के महीनों में पाकिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं।
पाकिस्तान का दावा है कि तालिबान सरकार TTP को अफगानिस्तान में पनाह दे रही है, जबकि तालिबान इन आरोपों को खारिज करता है। इन हमलों के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ सकता है। हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर निर्दोष नागरिक शामिल हैं, जिससे मानवीय संकट और गहराया है। तालिबान ने चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तान के इस आक्रामक कदम का कड़ा जवाब देगा।