Edited By Tanuja,Updated: 11 Dec, 2024 07:00 PM
पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) की साइबर अपराध शाखा ने सोशल मीडिया मंच पर अभिनेत्री नरगिस को बदनाम करने के आरोप में नौ पत्रकारों और ब्लॉगर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज ...
Islamabad: पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) की साइबर अपराध शाखा ने सोशल मीडिया मंच पर अभिनेत्री नरगिस को बदनाम करने के आरोप में नौ पत्रकारों और ब्लॉगर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। एफआईए ने दो नृत्यांगनाओं -मरियम अली हुसैन और निगार चौधरी- के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 500, 109 के साथ पठित इलेक्ट्रॉनिक अपराध निवारण अधिनियम (पीईसीए) की धारा 11, 20, 21(डी), 24 के तहत मामला दर्ज किया है।
FIA ने जिन पत्रकारों और ब्लॉगर पर मामला दर्ज किया है उनमें सलमान कुरैशी, जवाद शाह, शिराज निसार, जुनैरा महम, आबिदा उस्मानी, माहरीन सिब्तैन, बिलाल जफर, आतिफ मलिक और शकील जाहिद शामिल हैं। गजाला इद्रीस उर्फ नरगिस (50) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उपरोक्त लोगों ने उनकी छवि खराब करने, उन्हें बदनाम करने तथा उनकी गरिमा को भंग करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया। नरगिस हाल में तब चर्चा में आई थीं जब उनके पति और पेशे से पुलिस निरीक्षक माजिद बशीर ने लाहौर स्थित अपने आवास में उन्हें कथित यातनाएं दीं थी। नर्गिस ने दावा किया कि था कि संपत्ति पति के नाम करने से इनकार करने पर उन्हें यातनाएं दी गईं।