Edited By Tanuja,Updated: 29 Dec, 2024 07:02 PM
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का एक और मामला सामने आया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत मे चिनियोट के तहसील भोआना के गांव ताहली...
International Desk: पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का एक और मामला सामने आया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत मे चिनियोट के तहसील भोआना के गांव ताहली रंग शाह में एक लड़की को उसके भाइयों और रिश्तेदारों ने कथित तौर पर इसलिए मार दिया क्योंकि वह एक युवक के साथ घर से भाग गई थी। नाज़िया बीबी, अली हुसैन की बेटी और सैयद जाति से संबंधित, कुछ दिन पहले फजल नाम के एक युवक (गुलजार मोची के बेटे) के साथ घर से चली गई थी। परिवार वालों ने उसे ढूंढकर समझाया और घर वापस आने के लिए राज़ी कर लिया।
घर लौटने के बाद, उसके भाइयों मुक़र्रब, हसन अली और रिश्तेदार नज़र हुसैन, महार अली और हैदर अली शाह ने उसे गला घोंटकर मार डाला। फिर बिना जनाज़े की नमाज़ पढ़े, चुपचाप उसे गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया। एक मुखबिर ने भोआना पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद एएसआई शफकत अब्बास ने नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी। एफआईआर दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार हो गए।