Edited By Tanuja,Updated: 11 Jun, 2024 06:25 PM
पाकिस्तान सरकार अब चीन के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने पूरे देश को जेल में तबदील करने जा रही है। चीन की तरह ही पाकिस्तान में भी...
इस्लामाबादः पाकिस्तान सरकार अब चीन के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने पूरे देश को जेल में तबदील करने जा रही है। चीन की तरह ही पाकिस्तान में भी इंटरनेट के लिए बड़ा प्लान लागू हो रहा है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सरकार भी चीन की तरह लोगों को इंटरनेट गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए नेशनल फायरवाल लगा रही है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फायरवाल की मदद से पाकिस्तान की सरकार का इंटरनेट पर नियंत्रण होगा। इसके बाद लोग इंटरनेट पर वही देख सकेंगे जो सरकार चाहेगी। खास बात है कि इसमें पाकिस्तान की मदद चीन ही कर रहा है।
द न्यूज ने अधिकारी के हवाले से बताया कि नेशनल फायरवाल दो मुख्य उद्येश्यों को पूरा करेगा। इसमें प्रचार सामग्री के स्रोतों की पहचान करना और बाद में उन स्रोतों की दृश्यता को अवरुद्ध या सीमित करना शामिल है। इसमें मुख्य ध्यान इस प्रचार के स्रोतों को पता लगाने पर रहेगा ताकि बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके। हालांकि, ये बात सभी को पता है कि दुष्प्रचार को रोकना तो सिर्फ बहाना है। असल में पाकिस्तान सरकार इंटरनेट पर कंट्रोल करना चाहती है।रिपोर्ट के मुताबिक यह फायरवाल सिस्टम फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लागू किया जाएगा।
इसके साथ ही सरकार वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के दुरुपयोग को रोकने की भी तैयारी कर रही है। इसके तहत नागरिकों के लिए संभवतः पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण को वीपीएन की जानकारी देनी होगी। पाकिस्तान सराकर ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ब्लॉक कर दिया है, जिसके चलते कई यूजर वीपीएन के माध्यम से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट द न्यूज ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया है कि इस फायरवाल को खरीदा जा चुका है और इसे वर्तमान में स्थापित करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके पहले पाकिस्तान ने कनाडा की नेटस्वीपर की मदद से वेबसाइट और सोशल मीडिया एप को ब्लॉक करने की तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिस पर काफी विवाद हो चुका है। इस नए फायरवाल का इस्तेमाल विभिन्न इंटरनेट प्रोटोकॉल पतों से आने वाली सूचनाओं की जांच करने लिए किया जाएगा।