Breaking




पाकिस्तान में रमजान के पहले दिन हाहाकार, बिना सेहरी रोजा रखने को मजबूर हुए हजारों परिवार

Edited By Tanuja,Updated: 03 Mar, 2025 01:05 PM

pakistan people face gas shortage during first sehri of ramzan

रमजान के पहले दिन पाकिस्तान के कई शहरों में हाहाकार मच गई और हजारों परिवार बिना सेहरी रोजा रखने को मजबूर हो गए।रमजान, जो मुस्लिम समुदाय के लिए एक पवित्र महीना है, 2 मार्च से शुरू हो चुका ...

Islamabad: रमजान के पहले दिन पाकिस्तान के कई शहरों में हाहाकार मच गई और हजारों परिवार बिना सेहरी रोजा रखने को मजबूर हो गए।रमजान, जो मुस्लिम समुदाय के लिए एक पवित्र महीना है, 2 मार्च से शुरू हो चुका है और 30 दिनों तक चलेगा। इसके बाद ईद-उल-फित्र मनाई जाएगी। लेकिन पहले ही दिन से गैस संकट ने पाकिस्तानी परिवारों के लिए रोज़े की तैयारियों को मुश्किल बना दिया है। कराची, रावलपिंडी, लाहौर और अन्य शहरों में   गैस संकट गहरा गया  जिसके चलते लोग होटल और सड़क किनारे ढाबों पर खाने के लिए मजबूर हो गए।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, कराची के रिफाह आम सोसाइटी, मलिर, नाजिमाबाद, गुलबहार और रांचोर लाइन जैसे क्षेत्रों में गैस की भारी किल्लत रही। रावलपिंडी के छठा रोड, सैटेलाइट टाउन, ढोक कश्मीरियन, ढोक प्राचा, सर्विस रोड, ढोक काला खान, खुर्रम कॉलोनी और सादिकाबाद के निवासी भी इस समस्या से जूझते नजर आए।  
 सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड (SNGPL) और सुई सदर्न गैस कंपनी (SSGC) ने रमजान के दौरान सेहरी और इफ्तार के समय गैस आपूर्ति बनाए रखने का वादा किया था, लेकिन जमीनी हालात इसके उलट दिखे।

 

कई इलाकों में लोगों को पूरी तरह बिना गैस के ही रहना पड़ा।  SSGC ने पहले ही घोषणा की थी कि रमजान के दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह 3 बजे तक गैस आपूर्ति बंद रहेगी। लेकिन लोगों का कहना है कि तय समय में भी गैस की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!