Edited By Tanuja,Updated: 16 Dec, 2024 06:32 PM
![pakistan policeman and worker killed polio vaccination team](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_18_20_549955082polio-ll.jpg)
पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में एक पोलियो कर्मी और एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई...
Peshawar: पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में एक पोलियो कर्मी और एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देश में सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच हफ्ते भर चलने वाला पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू हुआ। अभियान के पहले ही दिन अज्ञात हमलावरों ने बन्नू जिले में एक पोलियो कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। काला खेल मस्ती खान में इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए। पुलिस ने बताया कि पोलियो कर्मी अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी उस पर हमला हुआ।
करक जिले में एक अलग घटना में, पोलियो कर्मियों की एक टीम की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल इश्तियाक अहमद की अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गई। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी और मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने प्रांत में पोलियो टीमों पर हमलों की निंदा की। पाकिस्तान में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हफ्ते भर चलने वाला पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू किया गया ताकि अपंग कर देने वाली इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई सुनिश्चित की जा सके। इस वर्ष पोलियो के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है तथा अब तक 63 मामले सामने आए हैं।