Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Oct, 2024 02:40 AM
![pakistan releases 15 afghan prisoners](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_02_40_0034515744-ll.jpg)
पाकिस्तान में कैद कुल 15 अफगान कैदियों को रिहा कर दिया गया है और वे अपने वतन लौट आए हैं। अफगानिस्तान के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के बयान के मुताबिक बंदियों को पाकिस्तान में 15 दिन से लेकर दो महीने तक...
इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान में कैद कुल 15 अफगान कैदियों को रिहा कर दिया गया है और वे अपने वतन लौट आए हैं। अफगानिस्तान के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के बयान के मुताबिक बंदियों को पाकिस्तान में 15 दिन से लेकर दो महीने तक कैद में रखा गया। रिहा होने के बाद वे तोरखम सीमा के माध्यम से अफगानिस्तान लौट आए।
बयान में कहा गया है कि पिछले महीने पाकिस्तान के सिंध प्रांत की जेलों से कम से कम 44 अफगान बंदियों को रिहा किया गया और वे अफगानिस्तान लौट आए। सितंबर में देश के जेल प्रशासन के आंकड़ों से पता चला है कि वर्तमान में 8,000-9,000 अफगान नागरिक विदेशों की जेलों में कैद हैं। उनमें से अधिकांश ईरान और पाकिस्तान में बंद हैं।