mahakumb

फिर बम धमाके से दहला पाकिस्तान, आतंकियों ने सैन्य परिसर में घुसा दी विस्फोटकों से लदी कारें; हमले में 21 की मौत

Edited By Pardeep,Updated: 05 Mar, 2025 06:04 AM

pakistan rocked by another bomb blast

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबंधित आत्मघाती हमलावरों द्वारा एक सैन्य अड्डे पर किए गए दोहरे विस्फोटों और सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में कम से कम 21 लोग मारे गए।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबंधित आत्मघाती हमलावरों द्वारा एक सैन्य अड्डे पर किए गए दोहरे विस्फोटों और सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में कम से कम 21 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में 15 नागरिक और छह आतंकवादी है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

बन्नू में एक अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि विस्फोटों में चार बच्चों और दो महिलाओं सहित कम से कम 15 नागरिक मारे गए जबकि 25 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने कहा कि बन्नू छावनी पर बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया गया और उन्होंने टीटीपी से संबंधित कम से कम छह हमलावरों को मार गिराया। 

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदी दो कारों को परिसर की परिधि में घुसा दिया जिससे बड़े विस्फोट हुए। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के कड़े प्रतिरोध का सामना करते हुए विस्फोटकों से लदे वाहनों को प्रवेश पाने के प्रयास में छावनी की परिधि की दीवार में घुसा दिया गया। इस बीच विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर सुरक्षा कर्मियों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया और अन्य को पकड़ लिया। 

सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से पास की एक मस्जिद को नुकसान पहुंचा और एक घर की छत गिर गई। यह हमला पाकिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में आत्मघाती हमलावर द्वारा छह लोगों की हत्या के कुछ दिनों बाद हुआ है। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से पाकिस्तान में इसी तरह के हमलों में वृद्धि हुई है। इस्लामाबाद स्थित विश्लेषण समूह सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज के अनुसार पिछला साल पाकिस्तान के लिए एक दशक में सबसे घातक रहा जिसमें हमलों में वृद्धि हुई जिसमें 1,600 से अधिक लोग मारे गए।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!