Edited By Tanuja,Updated: 12 May, 2024 12:00 PM
पाकिस्तान के नवनियुक्त उपप्रधानमंत्री इशाक डार 13 मई को चीन की तीन-दिवसीय सरकारी यात्रा पर जायेंगे। इस यात्रा के दौरान वह शीर्ष चीनी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नवनियुक्त उपप्रधानमंत्री इशाक डार 13 मई को चीन की तीन-दिवसीय सरकारी यात्रा पर जायेंगे। इस यात्रा के दौरान वह शीर्ष चीनी नेताओं के साथ भेंटवार्ता करेंगे तथा अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना के उन्नयन समेत द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा करेंगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस मंत्रालय के भी प्रभारी डार अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ पांचवीं पाकिस्तान-चीन विदेश मंत्री रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों ही पक्ष आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग, उच्च-स्तरीय यात्राओं, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा एवं भावी कनेक्टिविटी पहलों समेत पाकिस्तान-चीन द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा करेंगे।''
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर बंदरगाह को चीन के झिनजियांग प्रांत को जोड़ने वाले सीपीईसी का भारत विरोध करता है, क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरता है। डार की चीन यात्रा ऐसे समय हो रही है जब ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ आगामी सप्ताह में चीन की यात्रा कर सकते हैं।