Breaking




PAK में 90% परिवारों का पोलियो ड्रॉप्स पिलाने से इंकार, स्वास्थ्य मंत्री ने कर दी तालिबान की तारीफ

Edited By Tanuja,Updated: 15 Apr, 2025 06:30 PM

pakistan s karachi tops in polio vaccine refusal cases

पाकिस्तान, खासकर कराची में, पोलियो वैक्सीनेशन को लेकर डर और गलतफहमियों का माहौल इतना गहरा हो गया है कि वहां के हजारों परिवार अपने बच्चों को पोलियो की खुराक...

Islamabad: पाकिस्तान, खासकर कराची में, पोलियो वैक्सीनेशन को लेकर डर और गलतफहमियों का माहौल इतना गहरा हो गया है कि वहां के हजारों परिवार अपने बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाने से साफ इनकार कर रहे हैं। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री  मुस्तफा कमाल ने इस हालात पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि "तालिबान अफगानिस्तान में बच्चों को बचाने के लिए हमसे बेहतर काम कर रहा है।" मुस्तफा कमाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पोलियो के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियानों के दौरान कराची के लगभग 85% से 90% परिवारों ने पोलियो ड्रॉप्स पिलाने से इनकार कर दिया।

 

उन्होंने खुलासा किया कि देशभर में 44,000 परिवारों  ने अपने बच्चों को पोलियो की वैक्सीन से दूर रखा है, जिनमें से 34,000 परिवार अकेले कराची से हैं।  स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, कराची में पोलियो वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे न केवल बच्चों की सेहत को खतरा है बल्कि पूरे समाज को जोखिम में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर स्थिति है और अगर इसे समय पर नहीं संभाला गया तो पोलियो फिर से महामारी का रूप ले सकता है। कमाल ने इस बात पर जोर दिया कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में बड़ी मात्रा में गलत जानकारी और धार्मिक अफवाहें फैली हुई हैं, जैसे कि पोलियो ड्रॉप्स से नपुंसकता होती है या यह किसी साजिश का हिस्सा है।

 

उन्होंने कहा, “यह अफवाहें जानलेवा हैं। अपने बच्चों को टीका न लगाना एक अपराध के समान है।” मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की तुलना में अफगानिस्तान की स्थिति बेहतर  है। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में  तालिबान सरकार ने घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलवाने के लिए टीमें भेजी हैं जिससे पोलियो के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। उन्होंने इसे "एक अनुकरणीय उदाहरण" बताया। पाकिस्तान सरकार अब 21 अप्रैल 2025 से एक नया राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान  शुरू करने जा रही है। इसके तहत घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। मंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पोलियो से देश को मुक्त कराने में सहयोग करें।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!