चीन की मदद से भेजे पाकिस्तान के पहले चंद्र ‘ऑर्बिटर' ने भेजी सूरज व चांद की तस्वीरें

Edited By Tanuja,Updated: 11 May, 2024 12:09 PM

pakistan s maiden lunar orbiter sends first images

चीन की मदद से भेजे गए पाकिस्तान के पहले चंद्र ‘ऑर्बिटर' ने सूरज व चांद की पहली तस्वीरें भेजी हैं। चीन के चंद्र मिशन के साथ इस 'ऑर्बिटर' को...

इस्लामाबाद: चीन की मदद से भेजे गए पाकिस्तान के पहले चंद्र ‘ऑर्बिटर' ने सूरज व चांद की पहली तस्वीरें भेजी हैं। चीन के चंद्र मिशन के साथ इस 'ऑर्बिटर' को प्रक्षेपित किया गया था। शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। चीन के चांग'ई 6 चंद्र मिशन के हिस्से के रूप में पाकिस्तान का छोटा उपग्रह 'आईक्यूब कमर' प्रक्षेपित किया था। यह मिशन हेनान प्रांत से तीन मई को रवाना हुआ था।

PunjabKesari

पाकिस्तान की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी सुपार्को की प्रवक्ता मारिया तारिक ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि मिशन की सफलता के अवसर पर चाइना नेशनल स्पेस एजेंसी (CNSS ) ने एक समारोह का आयोजन किया जिसमें तस्वीरों को दिखाया गया। उन्होंने कहा कि बीजिंग में समारोह के दौरान चीन में पाकिस्तान के राजदूत को आधिकारिक तौर पर तस्वीरें सौंपी गईं। मारिया ने कहा, ''आठ मई को स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजकर 14 मिनट पर पाकिस्तानी 'क्यूबसेट' 'ऑर्बिटर' से अलग हुआ था और 12 घंटे तक चांद की कक्षा का चक्कर लगाने के बाद उसने सफलतापूर्वक पहली तस्वीरें खींचीं।''

PunjabKesari

णळएओसीएनएसए ने कहा कि पाकिस्तान का आईक्यूब-कमर सफलतापूर्वक चांग'ई-6 से अलग हुआ और और मिशन में कामयाबी हासिल की। सीएनएसए ने तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि पहली छवि में सूरज एक चमकदार वस्तु के रूप में दिखता है, जबकि दूसरी तस्वीर में आधा चांद चमचमाता हुआ दिखता है। इसने कहा कि तीसरी तस्वीर में बाईं ओर चंद्रमा और दाईं ओर सूरज दिखता है। 'आईक्यूब-कमर' को इस्लामाबाद अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और चीन के शंघाई विश्विद्यालय ने मिलकर बनाया है। इसमें चांद की सतह की तस्वीरें खींचने के लिए दो उच्च तकनीक वाले कैमरे लगाए गए हैं।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!