CM मरियम नवाज ने कहा- पंजाब को "स्मॉग" से बचाने के लिए मिलकर प्रयास करें भारत- पाकिस्तान

Edited By Tanuja,Updated: 10 Oct, 2024 06:59 PM

pakistan s punjab cm talks of climate diplomacy with india to battle smog

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने दोनों देशों में प्रदूषण के कारण होने वाले स्मॉग के प्रभाव को कम करने के लिए भारत के साथ ‘‘जलवायु कूटनीति'' का आह्वान किया...

Islamabad: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने दोनों देशों में प्रदूषण के कारण होने वाले स्मॉग के प्रभाव को कम करने के लिए भारत के साथ ‘‘जलवायु कूटनीति'' का आह्वान किया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और भारत के पंजाब राज्य के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम भारत के कई अन्य इलाकों में लोगों को हर साल अक्टूबर से फरवरी के महीनों के दौरान भारी वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। लाहौर और नयी दिल्ली नियमित रूप से इस मौसम में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल होते हैं, जब किसान सर्दियों की फसल की तैयारी से पहले पराली जलाते हैं।

 

मरियम ने बुधवार को जलवायु परिवर्तन ‘लीडरशिप इंटर्नशिप' कार्यक्रम में कहा, ‘‘भारतीय और पाकिस्तानी दोनों पंजाब को स्मॉग से निपटने के लिए संयुक्त प्रयास करने चाहिए। हवा की दिशा के कारण भारतीय पंजाब प्रांत में पराली जलाने से यहां पर असर पड़ रहा है। स्मॉग की समस्या से निपटने के लिए भारत के साथ जलवायु कूटनीति होनी चाहिए।'' धुएं और कोहरे के संयोजन को स्मॉग उपनाम से जाना जाता है। यह एक विशिष्ट घटना है जो तब होती है जब कुछ प्रदूषणकारी सूक्ष्म कण ठंडी, नम हवा के साथ मिल जाते हैं और जमीन के करीब रह जाते हैं, जिससे दृश्यता कम हो जाती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं।

 

मरियम ने कहा कि हर घर, हर बच्चे को स्मॉग को खत्म करने के महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘स्मॉग को खत्म करना हमारे बच्चों के स्वास्थ्य और अस्तित्व का मामला है'' और कहा कि स्मॉग को सिर्फ एक बटन दबाने से खत्म नहीं किया जा सकता, ‘‘इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है।'' पिछले साल की शुरुआत में, संघीय आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा था कि पाकिस्तानी सरकार भारतीय पंजाब के साथ पराली जलाने का मामला उठाएगी। नकवी ने तब कहा था, ‘‘स्मॉग के मुद्दे को विदेश मंत्रालय द्वारा भारत के साथ उचित कूटनीतिक स्तर पर उठाया जाना चाहिए।'' प्रदूषण के कारण वातावरण में छाने वाली धूल और धुंध के मिश्रण को स्मॉग कहते हैं।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!