mahakumb

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक LIVE Update: पाक सेना ने 155 बंधक छुड़ाए, 27 आतंकी किए ढेर

Edited By Tanuja,Updated: 12 Mar, 2025 11:30 AM

pakistan train hijack live 55 hostages freed as rescue

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने पेशावर जा रही  जाफर एक्सप्रेस  पर हमला...

Peshawar: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने पेशावर जा रही  जाफर एक्सप्रेस  पर हमला कर दिया और लगभग **450 यात्रियों को बंधक बना लिया । इस हमले में अब तक **27 आतंकियों को मार गिराया गया है**, जबकि  155 बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है ।  

 

 ताजा अपडेट्स

  •  10:35 AM:  155 बंधकों को छुड़ाया गया, 27 आतंकियों को सेना ने मार गिराया।  
  •  08:18 AM:  बलूचिस्तान में लगातार बढ़ती हिंसा ने पाकिस्तान और चीन की चिंताएं बढ़ा दी हैं।  
  •  08:05 AM:  BLA की मांग – बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग कर एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाना।  
  •  07:57 AM:  सेना का ऑपरेशन जारी, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।  

 
यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी, जब  मश्काफ, धादर, बोलान इलाके में रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाकर इसे रोका गया । इसके बाद BLA के आतंकियों ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया। BLA ने एक बयान जारी कर कहा कि **हमारी स्वतंत्रता सेनाओं ने एक सुनियोजित ऑपरेशन किया है  और इसमें पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को भी निशाना बनाया गया। संगठन का दावा है कि इस हमले में  30 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।  

PunjabKesari
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और रेस्क्यू टीमों ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया। सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 27 आतंकी मारे गए हैं । पाकिस्तानी सेना के विशेष बल हाईजैक ट्रेन को मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहे हैं। बलूचिस्तान में लंबे समय से पाकिस्तान के खिलाफ अलगाववादी संघर्ष चल रहा है।  *BLA, पाकिस्तान से एक स्वतंत्र बलूच राष्ट्र की मांग कर रही है । यह इलाका  चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के लिए बेहद महत्वपूर्ण है  जिससे चीन की भी नजर इस घटनाक्रम पर है।  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!