Edited By Tanuja,Updated: 18 Nov, 2024 07:38 PM
![pakistani army soldier and 6 terrorists killed in khyber pakhtunkhwa](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_16_06_587675887pak-ll.jpg)
पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना का एक कमांडो और छह ...
Peshawar: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना का एक कमांडो और छह आतंकवादी मारे गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर जिले की तिराह घाटी के लूर मौदान इलाके में हुई। इस घटना में पाकिस्तानी सेना का एक कमांडो मारा गया और एक अन्य घायल हो गया।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कम से कम छह आतंकवादियों को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि इलाके से भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) इस इलाके में सक्रिय है और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई हमले कर चुका है।