mahakumb

उड़ान के दौरान पाकिस्तानी लड़ाकू विमान का ईंधन टैंक गिरा, भारी नुकसान का दावा

Edited By Tanuja,Updated: 03 Mar, 2025 01:39 PM

pakistani fighter jet s fuel tank falls near air force base reports

पाकिस्तान एयरफोर्स के एक फाइटर जेट का ईंधन टैंक उड़ान के दौरान गिर गया, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। यह घटना पंजाब के सरगोधा जिले के ग्रामीण इलाके में हुई....

इस्लामाबाद: पाकिस्तान एयरफोर्स के एक फाइटर जेट का ईंधन टैंक उड़ान के दौरान गिर गया, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। यह घटना पंजाब के सरगोधा जिले के ग्रामीण इलाके में हुई, जहां तीन लड़ाकू विमान एक साथ उड़ान भर रहे थे। अचानक, एक विमान का फ्यूल टैंक अलग होकर जमीन पर गिर गया। पाकिस्तान एयरफोर्स का सरगोधा एयरबेस बेहद अहम है, लेकिन यहां पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। अप्रैल 2023 में, एक फाइटर जेट का फ्यूल टैंक रावलपिंडी रोड पर एक पहाड़ी इलाके में गिरा था, जिससे जोरदार धमाका हुआ और स्थानीय लोग डर गए थे। 1997 में कराची के एक रिहायशी इलाके में गिरा फ्यूल टैंक 6 लोगों की जान ले चुका है।

 

इस बार भी गिरा हुआ फ्यूल टैंक कई मवेशियों के लिए घातक साबित हुआ है। हालांकि, किसी इंसानी नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं से भयभीत हैं। फाइटर जेट्स में बाहरी ईंधन टैंक (ड्रॉप टैंक) लगाए जाते हैं ताकि उनकी उड़ान क्षमता बढ़ सके। ये टैंक सिगार के आकार के होते हैं और विमान के धड़ या पंखों के नीचे फिट किए जाते हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पहली बार स्पेनिश गृहयुद्ध (1936-1939) में इनका उपयोग शुरू हुआ था।

 

फाइटर जेट्स के लिए फ्यूल टैंक गिराना कोई नई बात नहीं है। जब पायलट को लगता है कि विमान या खुद की जान खतरे में है, तो वे वजन कम करने के लिए इन्हें गिरा देते हैं। ऐसा करने से विमान की गति और गतिशीलता में सुधार होता है, जिससे पायलट को उड़ान के दौरान ज्यादा नियंत्रण मिलता है। पाकिस्तान एयरफोर्स के विमानों की तकनीकी स्थिति पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। आए दिन घट रही इस तरह की घटनाएं संकेत देती हैं कि पाकिस्तान के जेट्स तकनीकी रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। पाकिस्तान के पुराने विमानों के कारण वायुसेना को कई बार मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान सरकार इस मामले पर क्या कदम उठाती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!