पाकिस्तानी बलों ने तोरखम क्रॉसिंग पर की गोलीबारी, 3 अफगान नागरिकों की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 13 Aug, 2024 05:32 PM

pakistani forces trade fire at torkham crossing killing 3 afghan civilians

पाकिस्तानी और अफगान तालिबान बलों के बीच एक उत्तर-पश्चिमी क्रॉसिंग के पास सीमा के आरपार गोलीबारी हुई, जिसमें अफगानिस्तान की तरफ के...

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी और अफगान तालिबान बलों के बीच एक उत्तर-पश्चिमी क्रॉसिंग के पास सीमा के आरपार गोलीबारी हुई, जिसमें अफगानिस्तान की तरफ के हिस्से में एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान के स्थानीय अधिकारी जाहिद खान ने कहा कि तोरखाम सीमा के पाकिस्तानी हिस्से की ओर लोगों के हताहत होने के संबंध में तत्काल कोई बयान नहीं आया है। इस सीमा के बंद होने से दोनों देशों के बीच व्यापार और लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। तोरखाम पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है।

 

यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किसने शुरू किया, हालांकि अफगान-पाकिस्तान सीमा पर इस तरह की सीमा पार गोलीबारी आम बात है। दोनों पक्षों ने अतीत में विभिन्न कारणों से तोरखाम और पाकिस्तान में दक्षिण-पश्चिमी चमन सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया है। दोनों क्रॉसिंग अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए व्यापार और यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।

 

काबुल में अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने कहा कि सोमवार को गोलीबारी हुई और पाकिस्तानी बलों ने आम लोगों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने तोरखाम क्षेत्र में डूरंड रेखा के पास घोरकी क्षेत्र में इस्लामिक अमीरात की सेना पर गोलीबारी की, जिसके बाद अफगान पक्ष की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई।'' पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्ष तनाव को कम करने के लिए एक दूसरे के संपर्क में हैं। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!