mahakumb

रमजान में पाकिस्तान लहूलुहान: इफ्तार दौरान 2 आत्मघाती हमलों मे दर्जनों लोगों को मौत से सहमा शहर, तालिबानी आंतकियों ने ली जिम्मेदारी (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 05 Mar, 2025 05:31 PM

pakistanis mourn 18 people including 5 soldiers

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के बन्नू शहर में बुधवार को दोहरे आत्मघाती हमले में मारे गए 18 लोगों, जिनमें 5 सैनिक शामिल थे, के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। शहर में शोक दिवस मनाया जा रहा...

Peshawar: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के बन्नू शहर में बुधवार को दोहरे आत्मघाती हमले में मारे गए 18 लोगों, जिनमें 5 सैनिक शामिल थे, के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। शहर में शोक दिवस मनाया जा रहा है। मंगलवार शाम हुए इस भीषण हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े एक आतंकवादी संगठन ने ली है। इस हमले में 42 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।  बन्नू समुदाय के एक बुजुर्ग सदस्य आलम खान ने बताया कि इलाके के एक खेल परिसर में जनाजे की नमाज अदा की गई। खान ने कहा, ‘‘सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। अधिकतर दुकानें भी बंद हैं।'' उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने विस्फोट में ढही मस्जिद के मलबे से तीन नमाजियों के शवों को निकाला है। बन्नू, अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है और वहां कई हथियारबंद समूह सक्रिय हैं। पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े एक समूह जैश अल-फुरसान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।  

 

#Bannublast #BannuIsBleeding: The death toll crossed 62. 38 Pak soldiers,16 civilians incl 3 children & 8 insurgents, lost their lives till now

Failed State Pakistan is heading towards annihilation.Tragically the civilians caught into chaos created by the military!@Arzookazmi30 pic.twitter.com/E6H4YYIzhP

— Ankush Kapoor (@AnkushKpr7) March 5, 2025

हमला रमजान के दौरान इफ्तार के समय हुआ, जब अधिकतर स्थानीय लोग रोजा खोल रहे थे या पास की मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे। हमलावरों ने पहले दो आत्मघाती विस्फोट किए, जिससे सेना अड्डे की सुरक्षा दीवार को तोड़ दिया गया। इन धमाकों से आसपास की इमारतों की दीवारें और छतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, साथ ही मस्जिद को भी भारी नुकसान पहुंचा। सेना के मीडिया विभाग ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि इस हमले में 5 सैनिक शहीद हुए, जबकि 16 आतंकवादी मारे गए। सेना के अनुसार, हमलावरों ने विस्फोटकों से भरे दो वाहन सैन्य अड्डे की दीवार से टकराए, जिससे जोरदार धमाके हुए। हमले के बाद आतंकियों और सैनिकों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी आतंकियों को मार गिराया।  यह हमला हाल ही में पाकिस्तान में बढ़ती हिंसा की कड़ी का हिस्सा है, जहां पिछले कुछ दिनों में कई आत्मघाती हमले हुए हैं। बन्नू, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है, लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों का गढ़ माना जाता है।

 

A national tragedy has taken place and some mo®ons are celebrating that this terrorist attack was unsuccessful.

18 more Pakistanis have succumbed to the dollar wars of this corrupt regime.

Inna Lillahi Wa Inna Ilaihi Rajiyun.#bannuattackpic.twitter.com/RyZNK52UDE

— Meetha Kharbooza (@aikazaadfruit) March 5, 2025

 मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार करने की तैयारियों के बीच, बुधवार को यहां स्कूल और दुकानें बंद रहीं। प्रांत के बन्नू शहर में मंगलवार की शाम हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान से जुड़े एक चरमपंथी संगठन ने ली है। इन दो आत्मघाती हमलों के जरिये सैन्य अड्डा परिसर की चहारदीवारी तोड़ दी गई थी। हमले के वक्त, कई स्थानीय निवासी इफ्तार कर रहे थे या निकट की एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे।  विस्फोटों के बाद, अन्य हमलावरों ने सैन्य अड्डा परिसर में धावा बोल दिया और सैनिकों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। विस्फोट के कारण मस्जिद को भी भारी नुकसान पहुंचा।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!