Edited By Tanuja,Updated: 21 Aug, 2024 12:57 PM
![palestinian protesters clash with police near chicago s israeli consulate](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_12_50_171729893us-ll.jpg)
अमेरिका के इलिनॉयस प्रांत के सबसे बड़े शहर शिकागो में ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेन्शन' के दूसरे दिन इजराइली वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन हुए...
Chicago: अमेरिका के इलिनॉयस प्रांत के सबसे बड़े शहर शिकागो में ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेन्शन' के दूसरे दिन इजराइली वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन हुए और धीरे धीरे प्रदर्शनकारी आस पास के स्थानों में भी फैल गए। पुलिस ने 12 से अधिक फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
प्रदर्शन शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों के बीच झड़पें शुरू हो गई। अधिकारियों ने कहा कि ये लोग ‘‘गैर कानूनी तरीके से इकट्ठा हुए थे।इससे पहले रात में अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया और उन्हें आगे बढ़ने से भी रोका। कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर एक अमेरिकी झंडे को आग लगा दी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_51_314476356us5.jpg)
वहीं इस स्थान से लगभग दो मील (3.2 किलोमीटर) दूर यूनाइटेड सेंटर के अंदर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग फलस्तीनी झंडे लिए हुए थे जबकि कई लोगों ने काले कपड़े पहने थे और अपने चेहरे ढके हुए थे। शिकागो पुलिस अधीक्षक लैरी स्नेलिंग ने मंगलवार को बताया कि प्रदर्शन में लगभग 3,500 लोग शामिल थे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_52_014615356us2.jpg)