Edited By Rahul Singh,Updated: 07 Oct, 2023 04:13 PM
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच भीषण युद्द होने की पूरी संभावना बन चुकी है। फिलिस्तीनियों द्वारा इजराइल पर किया गया अटैक संकेत दे चुका है कि रूस-यूक्रेन के बाद अब इजराइल-फिलिस्तीन आमने सामने होने के लिए तैयार हैं। इजरायल अब फिलिस्तीनियों को जवाब देने के...
इंटरनेशनल डैस्क : इजराइल और फिलिस्तीन के बीच भीषण युद्ध होने की पूरी संभावना बन चुकी है। फिलिस्तीनियों द्वारा इजराइल पर किया गया अटैक संकेत दे चुका है कि रूस-यूक्रेन के बाद अब इजराइल-फिलिस्तीन आमने सामने होने के लिए तैयार हैं। इजराइल अब फिलिस्तीनियों को जवाब देने के लिए जंग का ऐलान भी कर चुका है। फिलहाल फिलिस्तीनियों द्वारा जो क्रूरता दिखाई जा रही है वो काफी भयानक है।
शव को गाड़ी में रखकर शहर में घुमाया
फिलिस्तीनियों ने इजराइली महिला सैनिक को मौत के घाट उतारा, फिर उसे नंगा करके घुमाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी में इजराइली सैनिक महिला के शव को गाड़ी में रखकर शहर में घुमाया जा रहा है। साथ ही सैंकड़ो लोग अल्लाह हू अकबर नारे के साथ इजराइल को चुनौती दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख साफ है कि कि फिलिस्तीन अब इजराइल के खिलाफ खुलकर उतर चुका है।
हमास समूह ने दागे रॉकेट
फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास द्वारा इजराइल पर 5000 रॉकेट दागने के बाद इजराइल ने भी जंग का ऐलान कर दिया है। तेल अवीव में इजराइली सैन्य मुख्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि हमास ने आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल में रॉकेट हमला करके ‘‘बड़ी गलती की है।'' गैलेंट ने कहा, ‘‘इजराइल इस युद्ध में जीत हासिल करेगा।'' रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह तकरीबन 8 बजे इजराइल की राजधानी समेत 7 शहर पर रॉकेट दागे गए और ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर जा गिरे। इजराइल पर हुए राकेट हमलों में 22 लोगों की मौत हो गई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हैं । बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इस दौरान हमास द्वारा दावा भी किया गया है कि उन्होंने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट्स से हमला किया है और वहीं इजराइल की सेना द्वारा गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट फायर किए गए हैं।
गौर हो कि गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी समूह हमास और इजराइल के बीच वर्षों में सबसे गंभीर तनाव में से एक है। मिडिल ईस्ट के इस इलाके में 100 साल से यह संघर्ष चला आ रहा है और यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद छिड़ा हुआ है। इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर फिलिस्तीन अपना दावा जताता है लेकिन इजराइल यरुशलम अपना दावा छोड़ने को नहीं मानता। गाजा पट्टी एक ऐसा इलाका है को इजराइल और मिस्र के बीच में है और फिलहाल यहां पर हमास, जो कि इजराइल विरोधी समूह है, का कब्जा है। 2005 में सितंबर के महीने में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी और 2007 में इजराइल द्वारा इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए गए थे। फिलिस्तीन यह भी चाहता है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना की जाए।