इजरायल का गाजा के अस्पताल में हमला; मरीज और डॉक्टर करवाए नंगे ! मच गई अफरा-तफरी (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 31 Dec, 2024 02:35 PM

patients stripped naked idf shot through windows in gaza

इजरायल ने उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल पर रेड करके 240 संदिग्ध हमास आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस ऑपरेशन में इजरायली सेना ने दावा किया...

International news: इजरायल ने उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल पर रेड करके 240 संदिग्ध हमास आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस ऑपरेशन में इजरायली सेना ने दावा किया कि आतंकवादियों ने अस्पताल में छिपने के लिए मरीजों और चिकित्सा कर्मचारियों की वर्दी पहन रखी थी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सैन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। इजरायली सेना ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों में से कई लोग हमास, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद और अन्य आतंकवादी समूहों से जुड़े थे। इन संदिग्धों में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक, हुस्साम अबू सफिया, का नाम भी शामिल था। इजरायली सेना ने दावा किया कि अबू सफिया पर हमास का सदस्य होने का शक था और वह 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हुए हमले में शामिल था।

 

 

PunjabKesari

अस्पताल में हमले के बाद, IDF फ ने कहा कि कुछ आतंकवादी मरीजों और मेडिकल स्टाफ की वर्दी पहनकर छिपने की कोशिश कर रहे थे और कुछ ने एम्बुलेंस में भागने की भी कोशिश की। सेना ने बताया कि रेड के दौरान अस्पताल में कई बंदूकधारी मारे गए और अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।  हालांकि, इस ऑपरेशन पर हमास और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने इजरायली सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि इजरायली सैनिकों ने अस्पताल में मरीजों और डाक्टरों के कपड़े उतारे, उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अस्पताल में गोलीबारी की, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। हमास ने दावा किया कि अस्पताल में मरीज़ों और चिकित्सकों के जीवन को खतरे में डाला गया और रेड के दौरान उनके साथ हिंसा हुई। 

PunjabKesari

इजरायली सेना की रेड में गोलीबारी और दुर्व्यवहार के आरोपों ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। हमास ने अस्पताल के निदेशक हुस्साम अबू सफिया की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी और इसे झूठा प्रचार करार दिया। उन्होंने कहा कि अबू सफिया के बारे में जो जानकारी प्रसारित की जा रही है, वह पूरी तरह से गलत है। गाजा में स्वास्थ्य संकट पहले ही गहरा चुका है, जहां मेडिकल आपूर्ति की भारी कमी हो रही है। इजरायली रेड के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

PunjabKesari

WHO ने कहा कि इस हमले के परिणामस्वरूप उत्तरी गाजा में स्थित आखिरी प्रमुख स्वास्थ्य सुविधा, कमाल अदवान अस्पताल, अब बंद हो गई है। संगठन ने चेतावनी दी कि इस हमले से गाजा में चिकित्सा सेवा देने की स्थिति और भी विकट हो सकती है।  यह पहली बार नहीं है जब इजरायली सेना ने गाजा के अस्पतालों पर रेड की हो। इससे पहले अक्टूबर में अल-शिफा अस्पताल पर हमला किया गया था, जहां अस्पताल के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा, नासिर अस्पताल पर भी इसी तरह के हमले किए गए थे। इजरायली सेना का दावा है कि ये अस्पताल हमास और अन्य आतंकवादी समूहों द्वारा आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!