PMl-N मंत्री का दावा- पाकिस्तान की प्रगति के लिए इमरान को 5 साल जेल में देखना चाहते देशवासी

Edited By Tanuja,Updated: 16 Jun, 2024 07:21 PM

people want imran to be kept in jail for 5 yrs for progress of pak

पाकिस्तान के एक मंत्री ने दावा किया है कि देश के लोगों का मानना है कि आर्थिक स्थिरता के लिए इमरान खान को 2029 तक जेल में रखना जरूरी है।...

इस्लामाबादः पाकिस्तान के एक मंत्री ने दावा किया है कि देश के लोगों का मानना है कि आर्थिक स्थिरता के लिए इमरान खान को 2029 तक जेल में रखना जरूरी है। संघीय योजना एवं विकास मंत्री एहसान इकबाल ने चिंता व्यक्त की है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान (71) की रिहाई से देश में नये सिरे से विरोध प्रदर्शन और अशांति पैदा हो सकती है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के महासचिव इकबाल ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, "लोगों ने हमसे कहा है कि अगर पाकिस्तान आर्थिक स्थिरता चाहता है, तो इमरान को पांच साल तक जेल में रखना जरूरी है।"

 

अलग-अलग मामलों में इमरान खान पिछले वर्ष अगस्त से ही जेल में बंद हैं। मंत्री ने कहा कि इमरान एक 'गुस्सैल व्यक्ति' हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि देश की आर्थिक स्थिरता के लिए इमरान का जेल में रहना जरूरी है। मंत्री ने कहा कि यह देश और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी, दोनों के लिए एक निर्णायक क्षण है। उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ सार्थक बातचीत तब तक नहीं हो सकती, जब तक कि वह सरकारी संस्थाओं के खिलाफ अभियान में शामिल है। इकबाल ने कहा, ‘‘अगर इमरान खान सरकार के साथ बातचीत करना चाहते हैं, तो उन्हें गंभीरता दिखानी होगी।"

 

उन्होंने कहा कि इस समय पाकिस्तान को सरकारी नीतियों की निरंतरता की जरूरत है। खान के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे फवाद चौधरी ने कहा कि इकबाल ने उनकी सरकार की राजनीतिक और आर्थिक रणनीति का खुलासा कर दिया है, जिसके कारण खान को जेल में रहना पड़ रहा है। चौधरी के बयान पर इकबाल ने अपनी प्रतिक्रिया में, सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि यह सरकार की रणनीति नहीं, बल्कि जनता की आवाज है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!