Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Dec, 2024 07:21 PM
अमेरिका के फ्लोरिडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिज्जा डिलवरी ब्वॉय ब्रायना अल्वेलो ने गर्भवती महिला को कथित तौर पर 14 बार चाकू घोंपा। 22 साल की अल्वेलो तब भड़क गई जब प्रेग्नेंट महिला ने $2 (लगभग 170 रुपए) की टिप देने से इंकार...
नेशनल डेस्क: अमेरिका के फ्लोरिडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिज्जा डिलवरी ब्वॉय ब्रायना अल्वेलो ने गर्भवती महिला को कथित तौर पर 14 बार चाकू घोंपा। 22 साल की अल्वेलो तब भड़क गई जब प्रेग्नेंट महिला ने $2 (लगभग 170 रुपए) की टिप देने से इंकार कर दिया। डिलवरी ब्वॉय ने महिला पर चाकू से एक दर्जन से अधिक वार किए, लेकिन वह बचने में सफल रही।
बता दें कि, यह घटना फ्लोरिडा के एक मोटेल में हुई, जहां महिला अपने प्रेमी और पांच साल की बेटी के साथ जन्मदिन मना रही थी और उसने पिज्जा ऑर्डर किया था। पिज्जा की कीमत कुल कीमत $33 (लगभग 2,800 रुपये) थी। महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को छोटी सी टिप दी, जिसपर अल्वेलो भड़क गया और उसे नकारात्मक रुप से ले लिया। ओसियोला काउंटी शेरिफ के मुताबिक, अल्वेलो ने रविवार रात 10 बजे अपने एक नकाबपोश साथी के साथ मोटेल में लौटकर गर्भवती महिला पर हमला किया।
हमलावरों ने पीठ पर किए वार
इस हमले के दौरान पीड़ित महिला ने अपने बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसकी पीठ पर वार किया। पीड़ित महिला का फोन भी तोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरा साथी अभी भी फरार है। पुलिस ने अल्वेलो पर हत्या के प्रयास, घस में घुसपैठ, मारपीट और अपहरण के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
कंपनी ने घटना पर जताया दुख
वहीं, इस मामले को लेकर पिजा कंपनी ने खेद जाहिर करते हुए एक बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा, ''हम इस दुखद घटना से बहुत दुखी हैं। स्थानीय मालिक और उनकी टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है, जिन्होंने मामले की जाँच शुरू कर दी है। ग्राहकों और टीम के सदस्यों की सुरक्षा और भलाई हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।"