mahakumb

Plane Crash Video: पेंसिल्वेनिया के पार्किंग एरिया में गिरा विमान, जमीन से टकराकर आग का गोला बना प्लेन

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Mar, 2025 08:55 AM

plane crash video plane crashes in pennsylvania parking area

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। एक छोटा विमान पार्किंग एरिया में गिर गया और जमीन से टकराने के बाद क्रैश हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान में धमाका हो गया और आग लग गई। आग की तेज लपटों ने आसपास के पेड़ों को भी अपनी चपेट...

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। एक छोटा विमान पार्किंग एरिया में गिर गया और जमीन से टकराने के बाद क्रैश हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान में धमाका हो गया और आग लग गई। आग की तेज लपटों ने आसपास के पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

लोगों में मचा हड़कंप

विमान गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहां काले धुएं का बड़ा गुबार उठता देख लोगों के होश उड़ गए। कुछ लोगों को धुएं के कारण आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई।

विमान में परिवार के 5 लोग सवार थे

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। जांच में पता चला कि विमान में एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वे जिंदा हैं या नहीं लेकिन उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

कहां हुआ हादसा?

यह हादसा पेंसिल्वेनिया के मैनहेम टाउनशिप में लैंकेस्टर एयरपोर्ट के पास हुआ। भारतीय समयानुसार 9 मार्च को दोपहर 3:18 बजे यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद हाईवे नंबर 501 को बंद कर दिया गया। विमान का मलबा पास में खड़ी गाड़ियों पर गिरा, जिससे कई लोग घायल हो गए।

कैसा था विमान?

मैनहेम टाउनशिप फायर डिपार्टमेंट के चीफ स्कॉट लिटिल के अनुसार, यह सिंगल-इंजन वाला बीचक्राफ्ट बोनान्ज़ा विमान था। विमान ब्रेथ्रेन विलेज रिटायरमेंट कम्युनिटी सेंटर के पास गिरा।

 

PunjabKesari

 

 

हादसे का वीडियो आया सामने
 
इस हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें विमान का मलबा आग और काले धुएं से घिरा हुआ नजर आ रहा है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने हादसे की जांच फिलहाल शुरू कर दी है और सबूत इकट्ठे किए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!