mahakumb

दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात; द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों पर चर्चा संभव

Edited By Pardeep,Updated: 13 Feb, 2025 06:18 AM

pm modi reached america on a two day visit will meet president trump

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं। यहां से वह सीधे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गेस्टहाउस, ब्लेयर हाउस के लिए रवाना हुए, जहां उनके साथ द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है। इस यात्रा के दौरान,...

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं। यहां से वह सीधे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गेस्टहाउस, ब्लेयर हाउस के लिए रवाना हुए, जहां उनके साथ द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है। इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों, सुरक्षा, व्यापार, और अन्य अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। 

पीएम मोदी ने किया एक्स पर पोस्ट
वाशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भी ट्वीट किय। उनहोंने लिखा कि कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। 

वॉशिंगटन में प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण बैठक 
पीएम मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत फ्रांस के मार्सिले से की थी, जहां वह 10 फरवरी को पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने अमेरिका का रुख किया। यह यात्रा उनके दो देशों के दौरे का दूसरा चरण है, जिसमें फ्रांस और अब अमेरिका शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी, जिनका अमेरिकी दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बैठक करेंगे। वह उन कुछ ही विश्व नेताओं में से एक हैं जिन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका की यात्रा की है।

कई मुद्दों पर चर्चा की संभावना 
दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक में व्यापार, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सामरिक मुद्दों सहित कई द्विपक्षीय और वैश्विक विषयों पर बातचीत की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बैठक में कुछ संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है, जैसे कि अफगानिस्तान, ईरान, और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति। इसके अलावा, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए कई प्रमुख निर्णय लिए जा सकते हैं।

भारत-अमेरिका संबंधों की भविष्यवाणी 
भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुई है, और यह मुलाकात इसे और आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकती है। दोनों देशों के बीच रक्षा, आतंकवाद विरोधी सहयोग, व्यापार और निवेश में वृद्धि जैसी कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती और साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!