mahakumb

फ्रांस पहुंचे PM मोदी का भव्य स्वागत, AI शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, मैक्रों से करेंगे बातचीत

Edited By Pardeep,Updated: 10 Feb, 2025 10:58 PM

pm modi received a grand welcome in france will participate in ai summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच चुके हैं। पेरिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे।

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच चुके हैं। पेरिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे। पीएम मोदी इस दौरान पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और व्यापारिक नेताओं को संबोधित करेंगे।
PunjabKesari
मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। रात्रिभोज में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कई अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना है। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट' की सह-अध्यक्षता करेंगे। मोदी और मैक्रों प्रतिनिधिमंडल स्तर पर भी बातचीत करेंगे तथा भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। 
PunjabKesari
बुधवार को, दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे। वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे।
PunjabKesari
मोदी और मैक्रों कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना, अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) का स्थल है। अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है। फ्रांस से मोदी दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में अमेरिका जाएंगे। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!