mahakumb

PM मोदी  की फ्रांस यात्रा पूरी; अगला मिशन अमेरिका शुरू, ट्रंप से मुलाकात में प्रवासियों पर रहेगा फोकस

Edited By Tanuja,Updated: 12 Feb, 2025 07:12 PM

pm modi wraps up france visit leaves for key us trip

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद अब  महत्वपूर्ण अमेरिकी दौरे की शुरुआत कर दी है। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे....

International Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद अब  महत्वपूर्ण अमेरिकी दौरे की शुरुआत कर दी है। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे, व्यापारिक नेताओं और भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर देंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के बाद उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है।

 

विशेषज्ञों के अनुसार, यह दौरा व्यापार, रक्षा, तकनीकी सहयोग और वैश्विक राजनीति  के नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है। अमेरिका और भारत के बीच  आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने  के लिए यह बातचीत महत्वपूर्ण होगी।  भारतीय प्रवासियों और अमेरिका के शीर्ष व्यापारिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रतिनिधिमंडल स्तर और वन-ऑन-वन बैठक करेंगे। इसमें  कई अहम वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

 

 इन विषयों पर रहेगा मुख्य फोकस  

  •  भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को बढ़ाने, भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिकी बाजार में और अधिक अवसर पैदा करने और शुल्क से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।  
  •  अमेरिका भारत को  अत्याधुनिक रक्षा तकनीक और हथियार उपलब्ध कराने  को लेकर चर्चा करेगा।  
  •   वैश्विक आतंकवाद से निपटने और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।  
  •   चीन की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए,  भारत-अमेरिका इंडो-पैसिफिक रणनीतिक साझेदारी  को और मजबूत बनाने पर बातचीत होगी।  
  •  

 विदेश सचिव विक्रम मिस्री  ने बताया कि पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों को नई गति देगी। उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच सहयोग व्यापार, रक्षा, टेक्नोलॉजी और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी की यह यात्रा इसे और मजबूत करने में मदद करेगी।" उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका में  5.4 मिलियन भारतीय मूल के लोग रहते हैं और 3.5 लाख भारतीय छात्र अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं।  यह दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक है।  दौरे के अंत में  भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को लेकर एक संयुक्त घोषणा जारी करने की योजना है। इसमें रक्षा, व्यापार, तकनीक और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नए समझौतों और साझेदारियों की घोषणा हो सकती है। 

 

 मोदी अमेरिका यात्रा क्यों महत्वपूर्ण  ?  
 नए व्यापार समझौते की उम्मीद  ।
 रक्षा और टेक्नोलॉजी सहयोग को मिलेगी मजबूती   ।
 भारतीय समुदाय और प्रवासी भारतीयों के लिए बड़े फैसले संभव ।
 इंडो-पैसिफिक में चीन के बढ़ते प्रभाव पर रणनीति तैयार होगी ।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!