चाकूबाजी मामलाः UK में अनियंत्रित भीड़ ने मस्जिद पर फेंके पत्थर, 40 पुलिस अधिकारी घायल

Edited By Tanuja,Updated: 31 Jul, 2024 05:42 PM

police clash with a violent crowd near site of uk stabbing

पूर्वी इंग्लैंड (East England) में चाकू हमले में मारी गईं तीन बच्चियों की स्मृति सभा के समय धुर-दक्षिणपंथी लोगों के समूह ने एक मस्जिद को निशाना बनाया...

लंदन: पूर्वी इंग्लैंड (East England) में चाकू हमले में मारी गईं तीन बच्चियों की स्मृति सभा के समय धुर-दक्षिणपंथी लोगों के समूह ने एक मस्जिद को निशाना बनाया और इस दौरान फैली अव्यवस्था में करीब 40 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। खबरों के अनुसार, पुलिस हिरासत में मौजूद 17 वर्षीय संदिग्ध की नस्ल और धर्म के बारे में सोशल मीडिया पर गलत सूचना का प्रसार हुआ, जिसके बाद मंगलवार रात साउथपोर्ट में स्थित मस्जिद से पास दंगा भड़क गया। पुलिस ने कहा कि उसके 22 अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, दंगाइयों ने कई कारों को आग के हवाले कर दिया, स्थानीय मस्जिद पर पत्थर फेंके, एक स्थानीय दुकान में तोड़फोड़ की और कूड़ेदानों में आग लगा दी। सोमवार को हार्ट स्ट्रीट में एक डांस स्टूडियो में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद घटनास्थल पर जाने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने भीड़ की निंदा की। उन्होंने कहा, “साउथपोर्ट के लोग कल उन पर हुए हमले के बाद से सदमे में हैं। हम उनका समर्थन और सम्मान करते हैं।” उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने स्मृति सभा के दौरान हिंसा और गुंडागर्दी की उन्होंने शोकाकुल लोगों का अपमान किया है। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” चाकूबाजी में जान गंवाने वाली बच्चियों की पहचान एलिस डा सिल्वा एक्वियर (9), बेबी किंग (6) और एलसी डोट स्टेनकॉम्ब (7) के रूप में हुई है।

PunjabKesari

घटना में आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इनमें से पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मर्सीसाइड पुलिस ने कहा है कि वह फिलहाल इस घटना को आतंकवाद से संबंधित नहीं मान रही है। पुलिस के सहायक मुख्य कांस्टेबल एलेक्स गॉस ने कहा, “17 वर्षीय एक युवक की पहचान के बारे में बहुत सी अटकलें और कयास लगाए जा रहे हैं, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में है। कुछ व्यक्ति इन अटकलों को सच मानकर सड़कों पर हिंसा और अव्यवस्था फैला रहे हैं। हम पहले ही कह चुके हैं कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति ब्रिटेन में पैदा हुआ था और इस समय अटकलों से किसी को फायदा नहीं होने वाला।”  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!