पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार, इस तारीख को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

Edited By Pardeep,Updated: 23 Mar, 2025 04:13 AM

pope francis  health improves will be discharged from hospital on this date

कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पोप (88) दोनों फेफड़ों में निमोनिया के गंभीर संक्रमण की वजह से पिछले 38 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।

रोमः कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पोप (88) दोनों फेफड़ों में निमोनिया के गंभीर संक्रमण की वजह से पिछले 38 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। 

जेमेली अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सर्जियो अल्फिएरी ने कहा कि पोप फ्रांसिस को वेटिकन में कम से कम दो महीने पूरी तरह से आराम करने की जरूरत होगी। पोप फ्रांसिस को ब्रोंकाइटिस की समस्या बढ़ने के बाद 14 फरवरी को जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें निमोनिया का गंभीर संक्रमण हो गया। 

एक अन्य घटनाक्रम में, वेटिकन ने घोषणा की कि पोप फ्रांसिस रविवार की सुबह अस्पताल की 10वीं मंजिल स्थित अपने कमरे की खिड़की से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। फ्रांसिस ने छह मार्च को एक ऑडियो संदेश जारी किया था और वेटिकन ने 16 मार्च को उनकी एक तस्वीर साझा की थी। 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती होने के बाद पोप पहली बार आशीर्वाद कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के सामने आएंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!