Porn Over Trump? अमेरिका में वोटिंग के दिन लोगों ने जमकर देखा पोर्न, दिलचस्प आंकड़े आए सामने

Edited By Tanuja,Updated: 12 Nov, 2024 12:05 PM

porn over trump us binged on adult content on election day

अमेरिका में 5 नवंबर को वोटिंग के दिन लोगों की ऑनलाइन गतिविधियों पर एक दिलचस्प रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चुनाव के....

Washington: अमेरिका में 5 नवंबर को वोटिंग के दिन लोगों की ऑनलाइन गतिविधियों पर एक दिलचस्प रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चुनाव के दिन एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब पर ट्रैफिक में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इस ट्रैफिक में वृद्धि दोनों ही प्रकार के राज्यों में दर्ज की गई - ब्लू स्टेट्स, जो डेमोक्रेट्स समर्थक माने जाते हैं, और रेड स्टेट्स, जो आमतौर पर रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन देते हैं। पोर्नहब के आंकड़ों के मुताबिक, मतदान के दिन सुबह 8 से 9 बजे के बीच साइट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक देखा गया।

 

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अलग-अलग राज्यों के लोगों ने अलग-अलग कीवर्ड्स सर्च किए। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के यूजर्स ने “थिक एंड कर्वी” जैसे शब्द सर्च किए, जबकि कोलोराडो में “नो नट नवंबर” सर्च किया गया। फ्लोरिडा में लोगों ने “मागा” सर्च किया, जो “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” का शॉर्ट फॉर्म है और जिसे डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन माना जाता है।स्विंग स्टेट्स जैसे वॉशिंगटन, व्योमिंग, न्यू मैक्सिको, नॉर्थ डकोटा, और साउथ डकोटा में भी यूजर्स ने अलग-अलग प्रकार के कीवर्ड्स से पोर्न ढूंढा। अन्य राज्यों जैसे मिनेसोटा, आयोवा, मिसूरी, लुइसियाना, इलिनॉइस और ओहियो में भी लोगों ने विभिन्न विषयों के प्रति रुचि दिखाई। टेनेसी, न्यूयॉर्क, रोड आइलैंड में भी उपयोगकर्ताओं के अलग-अलग सर्च ट्रेंड्स देखे गए।

 

पोर्नहब ने 14 राज्यों से किसी भी प्रकार का डेटा नहीं जुटा पाया, क्योंकि इन राज्यों में एडल्ट कंटेंट वेबसाइट्स पर प्रतिबंध है। इन प्रतिबंधित राज्यों में अलबामा, अर्कांसस, इडाहो, इंडियाना, कंसास, केंटकी, मिसिसिपी, मोंटाना, नेब्रास्का, नॉर्थ कैरोलीना, ओक्लाहोमा, टेक्सास, यूटा, और वर्जीनिया शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि शाम 6 बजे से आधी रात तक पोर्न वेबसाइट्स पर ट्रैफिक में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसकी मुख्य वजह यह रही कि लोग रियल टाइम चुनाव परिणाम देखने में व्यस्त हो गए और एडल्ट कंटेंट वेबसाइट्स का उपयोग कम कर दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!