mahakumb

एयरपोर्ट पर दूसरों के सूटकेस चोरी करता पकड़ा गया सांसद,  घर से चोरी  का सामान भी बरामद

Edited By Tanuja,Updated: 26 Jan, 2025 02:46 PM

portuguese politician accused of stealing suitcases at airports

पुर्तगाल के सांसद मिगुएल अरुडा पर हवाई अड्डों से यात्रियों के सूटकेस चुराने का आरोप लगा है, जिससे देश में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। लिस्बन हवाई अड्डे पर पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद उनके घर ...

International Desk: पुर्तगाल के सांसद मिगुएल अरुडा पर हवाई अड्डों से यात्रियों के सूटकेस चुराने का आरोप लगा है, जिससे देश में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। लिस्बन हवाई अड्डे पर पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद उनके घर से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है। इस गंभीर आरोप के बाद अरुडा को उनकी पार्टी चेगा से निष्कासित कर दिया गया है। गुरुवार को एक टीवी चैनल  TVI  से बातचीत में अरुडा ने अपनी बेगुनाही का बचाव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ प्रस्तुत सीसीटीवी फुटेज को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से बदला जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने अपने संसदीय छूट को हटाने का अनुरोध किया ताकि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग कर सकें।  

 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में अरुडा को हवाई अड्डे पर यात्रियों के सूटकेस चुराते हुए देखा गया। कुछ सूत्रों का दावा है कि अरुडा चोरी किए गए सामान को ऑनलाइन सेकंड हैंड मार्केटप्लेस पर बेचते थे। अरुडा के खिलाफ आरोपों के बाद, शुक्रवार को पुर्तगाली संसद में उनके चेगा पार्टी के साथी सांसदों ने उनकी आलोचना की और उन्हें ताने मारे। इसके बाद, विधानसभा अध्यक्ष ने अरुडा को निर्दलीय सांसदों के साथ बैठने का आदेश दिया। चेगा पार्टी के अध्यक्ष आंद्रे वेंचुरा ने कहा, "अरुडा को हमारी संसदीय पार्टी से हटाया गया है और वह अब हमारे समूह में नहीं रह सकते।"

 ये भी पढ़ेंः-अमेरिका और चीन के विदेश मंत्री पहली ही बातचीत में भिड़े ! तू-तू, मैं-मैं के बाद वांग यी ने रुबियो से कहा- "अपनी हद में रहो"
 

यह घटना पुर्तगाली राजनीति में नैतिकता और जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। विपक्ष और अन्य राजनीतिक दल इस मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभियोजन पक्ष ने अभी तक अरुडा के आधिकारिक कर्तव्यों के संबंध में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है। अरुडा पर लगे आरोपों के बाद पूरे देश में राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में नैतिकता को लेकर बहस छिड़ गई है। अब यह देखना होगा कि जांच के बाद क्या निष्कर्ष निकलते हैं और अरुडा के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं। 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!