Edited By Tanuja,Updated: 12 Aug, 2019 03:39 PM
![prankster puts glowing red eyes on mahatma gandhi statue in us](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_8image_15_34_148056592mahatmagandhi3-ll.jpg)
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति संग अभद्रता की गई
वॉशिंगटनः अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति संग अभद्रता की गई। फैरी बिल्डिंग के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में शरारती तत्वों ने उनकी आंखों में लाल एलइडी लाइट लगा दी। लाल लाइट की वजह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आंखे अंधेरे में तेजी से चमकती हुई दिख रहीं थी।
लाल आंखों वाली मूर्ती की तस्वीरें तेजी से इंटरनेट में वायरल हो रहीं हैं। बता दें कि इससे पहले भी कुछ शरारती तत्वों ने इसी मूर्ति में गांधी का चश्मा चुरा लिया था। सैन फ्रांसिस्को में यह कांस्य प्रतिमा 1988 में स्थापित की गई थी। इस प्रतिमा संग कई बार अभ्रदता की गई। प्रतिमा से चश्मा एक से अधिक बार गायब किया जा चुका है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_35_100296592mahatma-gandhi-1.jpg)
महात्मा गांधी की आंखों में लाल लाइट की इस घटना की तस्वीरें तब वायरल हुईं जब विक्की ऑनटाइम नाम के एक रेडिएटर (न्यूज साइट सोर्स) ने टाइटल के साथ तस्वीरें साझा की हैं। उसने लिखा कि मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि विंस्टन चर्चिल का बुरा सपना था। वहीं, एक तस्वीर में अज्ञात व्यक्ति को मूर्ति पर चढ़ते हुए देखा गया है और वो प्रतिमा की आंखों में लाइट लगा रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_35_335856592mahatma-gandhi2.jpg)