mahakumb
budget

पहले teen गर्भवती पत्नी की हत्या की फिर तेजाब के टब में गलाया शव, दिल दहला देगा आखिरी मैसेज

Edited By Tanuja,Updated: 03 Feb, 2025 07:11 PM

pregnant teen wife s chilling last text before dissolved in bath of acid

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया, जहां 19 वर्षीय गर्भवती मेडिकल छात्रा  अर्निमा हयात की उसके ही पति  मेराज जफर  ने निर्ममता से हत्या कर दी...

Sydney: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया, जहां 19 वर्षीय गर्भवती मेडिकल छात्रा  अर्निमा हयात की उसके ही पति  मेराज जफर  ने निर्ममता से हत्या कर दी। पहले उसका गला घोंटा, फिर शव को तेजाब से भरे बाथटब में डाल दिया। जब पुलिस पहुंची, तो फ्लैट में तेजाब की तेज गंध आ रही थी। अदालत ने इस नृशंस अपराध के लिए मेराज को 21 साल 6 महीने की सजा  सुनाई, जिसमें 16 साल बिना पैरोल  की अवधि शामिल है। अर्निमा महज 9 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हुई थी। उसने डॉक्टर बनने का सपना देखा और  वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। माता-पिता ने उसकी पढ़ाई के लिए दिन-रात मेहनत की, जबकि अर्निमा खुद भी पार्ट-टाइम जॉब कर रही थी।

PunjabKesari

मेराज जफर से हुई, जो हाई स्कूल ड्रॉपआउट था लेकिन खुद को जिम में फिट बनाकर प्रभावशाली दिखाने की कोशिश करता था। धीरे-धीरे उसने अर्निमा पर  हावी होना शुरू किया । शादी के सिर्फ  चार महीने बाद ही अर्निमा को समझ आ गया कि उसने गलती कर दी। मेराज के दबाव में आकर अर्निमा ने  अपने माता-पिता से दूरी बना ली । जब मेराज ने शादी की बात छेड़ी, तो अर्निमा के पिता अबू हयात ने पहले इंकार किया और उसके माता-पिता से मिलने की इच्छा जताई। लेकिन मेराज भड़क गया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना के बाद अबू हयात को मेराज पर और संदेह हो गया था।  

 

और ये भी पढ़े

    शादी के बाद मेराज ने अर्निमा पर शराब पीने और ड्रग्स लेने का दबाव  बनाया। अर्निमा ने अपने दोस्तों से डर और हिंसा  की घटनाएं साझा कीं। उसने बताया कि एक बार मेराज ने उसका गला इतनी जोर से दबाया कि वह बेहोश हो गई । 29 जनवरी 2022  को अर्निमा ने अपने दोस्त को आखिरी मैसेज भेजा - "मैं उससे नफरत करती हूं।" इसके सिर्फ  45 मिनट बाद मेराज ने  उसका गला घोंट दिया । अगले दिन  30 जनवरी को जब मेराज की मां ने पुलिस को फोन किया, तो पुलिस जब फ्लैट पहुंची, तो वहां  तेज रासायनिक गंध  आ रही थी। बाथरूम में  हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा बाथटब मिला, जिसमें अर्निमा का गला हुआ शव पड़ा था।  

    PunjabKesari
     
    जांच में खुलासा हुआ कि हत्या से पहले मेराज ने गूगल पर सर्च किया था कि  क्या हाइड्रोक्लोरिक एसिड त्वचा को जला सकता है?" और "सिडनी में हत्या के लिए कितनी सजा होती है?" हत्या के बाद वह एक स्टोर गया और  पहले 20 लीटर फिर 80 लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड खरीदा । वह 20 घंटे तक फरार रहा, फिर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया । मेराज जफर ने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया । अदालत ने 21 साल 6 महीने की सजा सुनाई, जिसमें  16 साल बिना पैरोल की अवधि  शामिल है। अर्निमा के पिता ने कहा कि हर दिन अपनी बेटी को याद करता हूं, उसके चेहरे को चूमने की बजाय अब उसकी कब्र पर घास सहलाता हूं।" उसकी मां ने कहा कि "अगर मैं अपनी बेटी का चेहरा दोबारा देख सकती, तो कुछ भी करने को तैयार थी। लेकिन अब सिर्फ उसकी कब्र पर बैठकर रो सकती हूं।" 

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!