Edited By Tanuja,Updated: 11 Feb, 2025 04:47 PM
![private jets collide at scottsdale airport in arizona killing 1 person](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_45_263784962jetcrash-ll.jpg)
अमेरिका में हाल ही में हुए कई विमान हादसों के बीच एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर एक और दर्दनाक दुर्घटना हो गई। इस...
Washington: अमेरिका में हाल ही में हुए कई विमान हादसों के बीच एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर एक और दर्दनाक दुर्घटना हो गई। इस हादसे में दो निजी जेट्स आपस में टकरा गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए । इस हादसे ने अमेरिका की विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट के विमानन विभाग और आउटरीच समन्वयक केली कुएस्टर के अनुसार, हादसा तब हुआ जब एक मध्यम आकार का बिजनेस जेट लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और वहां पहले से खड़े गल्फस्ट्रीम 200 जेट से टकरा गया । प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि आने वाले जेट का लैंडिंग गियर खराब था जिसके कारण वह रनवे से उतर गया और पार्क किए गए जेट से टकरा गया। रिपोर्ट के मुताबिक यह जेट ऑस्टिन (टेक्सास) से आया था।
टक्कर के तुरंत बाद एयरपोर्ट प्रशासन और इमरजेंसी सेवाएँ सक्रिय हो गईं। घटना के बाद रनवे को बंद कर दिया गया और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) व नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्कॉट्सडेल फायर डिपार्टमेंट के कैप्टन डेव फोलियो ने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हुए जिनमें से दो को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जबकि एक की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। अमेरिका में हाल ही में हुए लगातार 3 बड़े विमान हादसों के बाद अब स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट की दुर्घटना ने एविएशन सेफ्टी को लेकर गंभीर चिंता बढ़ा दी है । फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।
अमेरिका में 12 दिन में लगातार चौथा बड़ा हादसा
स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका में बीते दो हफ्तों में तीन बड़े विमान हादसे हो चुके हैं।
29 जनवरी - वॉशिंगटन डीसी हादसा
देश की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के पास एक वाणिज्यिक जेटलाइनर और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्क हुई थी। - इस भयावह दुर्घटना में 67 लोगों की मौत हो गई थी।
31 जनवरी - फिलाडेल्फिया हादसा
फिलाडेल्फिया में एक चिकित्सा परिवहन विमान क्रैश हो गया । इस हादसे में विमान में सवार 6 लोगों के साथ-साथ जमीन पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी।
9 फरवरी - अलास्का हादसा
पश्चिमी अलास्का में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 लोग मारे गए थे ।