रनवे से फिसलकर अचानक घरों में क्रैश हो गया प्लेन, 2 लोगों की मौत (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 19 Dec, 2024 01:58 PM

private plane crashes in argentina residential area killing two

अर्जेंटीना में एक प्राइवेट प्लेन ब्यूनस आयर्स के बाहर रनवे से आगे फिसलने के बाद पास के घरों पर क्रैश हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब प्लेन ने ...

International Desk: अर्जेंटीना में एक प्राइवेट प्लेन ब्यूनस आयर्स के बाहर रनवे से आगे फिसलने के बाद पास के घरों पर क्रैश हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब प्लेन ने रियो डी जनेरियो से उड़ान भरने के बाद ब्यूनस आयर्स के सैन फर्नांडो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंडिंग की। प्लेन के पायलट और सह-पायलट की इस दुर्घटना में जान चली गई। सैन फर्नांडो हवाईअड्डे पर उतरने के बाद, बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 प्राइवेट प्लेन रनवे से बाहर निकल गया और पास की बस्ती में स्थित घरों में क्रैश हो गया।

 

दुर्घटना के बाद, आग की भीषण लपटें उठने लगीं और धुआं चारों ओर फैल गया। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जो विमान के पायलट और सह-पायलट थे। घटना के बाद, अग्निशमन कर्मियों ने घरों के अंदर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि घरों के अंदर किसी अन्य शख्स की मौत की सूचना नहीं मिली। बस्ती के पास के अन्य निवासियों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और इलाके में आग बुझाने का काम जारी रहा। 

PunjabKesari

विमान, जिसका रजिस्ट्रेशन एलवी-जीओके था, अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब रिवर प्लेट के अध्यक्ष जॉर्ज ब्रिटो के परिवार का था। विमान ने दिन की शुरुआत में उरुग्वे के पुंटा डेल एस्टे से उड़ान भरी थी और ब्यूनस आयर्स लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 1:23 बजे हुई। हवाईअड्डा सुरक्षा पुलिस के अनुसार, विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से आगे बढ़ता चला गया और एयरपोर्ट के क्षेत्र को पार कर गया, जिससे यह घरों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!