Edited By Tanuja,Updated: 04 Jul, 2024 07:07 PM
इजरायल और फिलीस्तीन के बीच पिछले 9 महीनों जारी जंग के कारण इनके समर्थक अलग-अलग देशों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच...
इंटरनेशनल डेस्कः इजरायल और फिलीस्तीन के बीच पिछले 9 महीनों जारी जंग के कारण इनके समर्थक अलग-अलग देशों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में संसद भवन की छत पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया साथ ही सरकार पर युद्ध अपराधों को लेकर भी कई आरोप लगाए।
पुलिस ने पुष्टि की कि तीन पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और उन पर अतिक्रमण के आरोप लगाए जाने की संभावना है। उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने संसद भवन के अंदर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस तरह का कोई भी विरोध प्रदर्शन करने की यहां कोई जगह नहीं है जो दूसरों को खतरे में डालता हो, ऐसा कोई विरोध प्रदर्शन करने की जगह नहीं है जो सार्वजनिक संस्थानों या सार्वजनिक भवनों को प्रभावित करता हो।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, छत से उतरने के बाद प्रदर्शनकारियों को ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस और ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया।