mahakumb

ब्रिटेन में फिलीस्तीन समर्थकों का ट्रंप के गोल्फ रिसॉर्ट पर हमला, बोले-"गाजा बिकाऊ नहीं"

Edited By Tanuja,Updated: 09 Mar, 2025 05:34 PM

pro palestinian activists deface trump s scotland golf

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित गाजा पुनर्निर्माण प्रस्ताव  के खिलाफ वैश्विक विरोध तेज हो गया है। इसी कड़ी में फिलीस्तीन समर्थकों ने स्कॉटलैंड स्थित उनके टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट...

london: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  के विवादित गाजा पुनर्निर्माण प्रस्ताव  के खिलाफ वैश्विक विरोध तेज हो गया है। इसी कड़ी में फिलीस्तीन समर्थकों ने स्कॉटलैंड स्थित उनके टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट पर हमला किया । प्रदर्शनकारियों ने रिसॉर्ट की इमारतों को  लाल रंग से रंग दिया और दीवारों पर बड़े अक्षरों में  "Gaza is not for sale" (गाजा बिकाऊ नहीं है)  लिख दिया। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, "फिलीस्तीन एक्शन" नामक संगठन से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने गोल्फ कोर्स में तोड़फोड़ की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया । घटना के बाद समूह ने सोशल मीडिया पर हमले की तस्वीरें साझा कीं । स्कॉटलैंड पुलिस ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि  मामले की जांच जारी है । वहीं, ट्रंप प्रशासन के एक प्रवक्ता ने इस घटना को "बचकाना और आपराधिक कृत्य" बताया और इसकी कड़ी निंदा की।  
 

 

 ट्रंप का विवादित गाजा प्रस्ताव  
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर अमेरिकी नियंत्रण का प्रस्ताव दिया था, जिसमें 23 लाख फिलीस्तीनियों को वहां से निकालकर पड़ोसी देशों में बसाने की योजना  शामिल थी। उन्होंने  गाजा के पुनर्निर्माण की बात कही, लेकिन अरब देशों ने इसे "गाजा पर कब्जे की साजिश" करार दिया । 5 फरवरी को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में  ट्रंप ने कहा था,  "अमेरिका गाजा पर कब्जा करेगा और इसे फिर से विकसित करेगा।" उनके इस बयान पर नेतन्याहू  मुस्कुराते नजर आए  जिससे विवाद और गहरा गया।  

 

अरब देशों और फिलीस्तीन समर्थकों की तीखी प्रतिक्रिया 
ट्रंप के इस प्रस्ताव का  मिस्र और जॉर्डन सहित कई अरब देशों ने जोरदार विरोध किया है । फिलीस्तीन समर्थकों का कहना है कि "ट्रंप गाजा को अपनी निजी संपत्ति की तरह देख रहे हैं और इसे अपनी मर्जी से इस्तेमाल करना चाहते हैं।" इस घटनाक्रम के बाद,  अमेरिका और यूरोप में भी फिलीस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन  तेज होने की आशंका जताई जा रही है।  

 

ट्रंप के गोल्फ रिसॉर्ट पर हमले का ऐतिहासिक संदर्भ 
डोनाल्ड ट्रंप ने 2014 में स्कॉटलैंड के टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट को खरीदा था और इसे  दुनिया के शीर्ष 5 गोल्फ कोर्स में शामिल किया । यह चार बार ओपन चैंपियनशिप की मेजबानी कर चुका है ।  लेकिन अब गाजा मुद्दे पर छिड़े विवाद के कारण ट्रंप की यह संपत्ति वैश्विक विरोध का केंद्र बन गई है ।  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!