प्रमुख पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता सारिम 25 बच्चों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Edited By Tanuja,Updated: 05 Jun, 2024 06:50 PM

prominent pakistani rights activist arrested on trafficking charges

प्रमुख पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता सारिम बर्नी को मानव तस्करी के आरोप में देश की शीर्ष जांच एजेंसी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।...

इस्लामाबाद: प्रमुख पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता सारिम बर्नी को मानव तस्करी के आरोप में देश की शीर्ष जांच एजेंसी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गयी है। ‘जियो न्यूज' के अनुसार, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की मानव तस्करी रोधी टीम ने सारिम बर्नी को अमेरिका से कराची हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता को अमेरिकी सरकार की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया।

PunjabKesari

सरकार ने बरनी पर 25 से ज्यादा बच्चों की तस्करी कर अमेरिका भेजने और अवैध रुप से बच्चों को गोद दिलाने का आरोप लगाया है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी गिरफ्तारी से पहले कुछ समय से बर्नी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसकी वेबसाइट के मुताबिक, मानवाधिकार कार्यकर्ता ‘सारिम बर्नी वेलफेयर ट्रस्ट इंटरनेशनल' नाम से एक गैर-लाभकारी संस्था चलाते हैं। यह संस्था 'उत्पीड़ित और वंचित' लोगों के लिए काम करती है। जानकारी के अनुसार, यह संस्था ‘‘बाल दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, मानवाधिकारों के उल्लंघन, श्रमिक मुआवजा अधिकार और अन्य गंभीर अपराधों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करती है।''  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!