ट्रंप को बहादुर कहकर पुतिन ने दिया सिग्नल, कहा - रूस यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका से बातचीत को तैयार

Edited By Rahul Rana,Updated: 08 Nov, 2024 09:38 AM

putin congratulates trump says he s ready to talk

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर बधाई दी। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत को अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करार दिया जा रहा है। वहीं अमेरिकी चुनावों के नतीजों पर अपनी पहली...

इंटरनेशनल डेस्क। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर बधाई दी। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत को अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करार दिया जा रहा है। वहीं अमेरिकी चुनावों के नतीजों पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में रूसी नेता ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अमेरिका-रूस संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "मैं इस अवसर पर उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई देना चाहता हूं।" उन्होंने कहा आगे कहा, "ट्रंप ने कहा था कि वो रूस के साथ बेहतर संबंध और यूक्रेन संकट को खत्म करने की कोशिश करेंगे, मेरी राय है कि उन्हें कम से कम इस पर ध्यान देना चाहिए।" 

'ट्रंप को बहादुर कहकर पुतिन ने दिया सिग्नल'

रूसी राष्ट्रपति ने पुतिन ने कहा, "जुलाई में जब उनकी हत्या की कोशिश हुई थी तब उन्होंने जिस तरह से खुद को संभाला था, मैं उससे बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। वो बहुत बहादुर हैं। उन्होंने एक इंसान के तौर पर सही काम किया है। मुझे नहीं पता कि अब वे क्या करेंगे।"

वहीं जनवरी में शपथ ग्रहण से पहले दोनों नेताओं के बीच संभावित फोन कॉल की खबरों पर व्लादिमीर  पुतिन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ट्रंप के साथ बातचीत करना गलत है। अगर दुनिया के कुछ नेता संपर्क बहाल करना चाहते हैं तो मैं इसके खिलाफ नहीं हूं। हम ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!