पुतिन की पॉवर ! ट्रंप को भी फोन कॉल के लिए कराया 1 घंटा इंतजार, फिर की बात, Video ने मचाया तहलका

Edited By Tanuja,Updated: 19 Mar, 2025 05:02 PM

putin keep trump waiting for an hour to discuss ceasefire video

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर कहा जाता है कि वह जिन नेताओं को ज्यादा पसंद नहीं करते, उन्हें मुलाकात से पहले लंबा इंतजार कराते हैं। अब ऐसा ही कुछ अमेरिका...

International Desk: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर कहा जाता है कि वह जिन नेताओं को ज्यादा पसंद नहीं करते, उन्हें मुलाकात से पहले लंबा इंतजार कराते हैं। अब ऐसा ही कुछ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्धविराम को लेकर फोन पर चर्चा के लिए ट्रंप को एक घंटे तक इंतजार कराया गया। ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन तय समय से एक घंटे बाद शाम 5 बजे क्रेमलिन पहुंचे।

 

Putin is making Trump wait again.

They two leaders were supposed to have met already, but Putin is still at some conference. When Putin is reminded of the meeting, everyone starts laughing - they're literally making fun of Trump and his convoy. pic.twitter.com/PWeSxTixKp

— Pekka Kallioniemi (@P_Kallioniemi) March 18, 2025

इसके बावजूद उन्होंने ट्रंप से करीब 90 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर चर्चा हुई, जिसमें पुतिन ने 30 दिनों के लिए यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने पर सहमति जताई।  सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुतिन एक बिजनेस कॉन्फ्रेंस में व्यस्त थे, जब उन्हें याद दिलाया गया कि उन्हें ट्रंप से बात करनी है। इस पर पुतिन मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "उनकी मत सुनो!"  इस पर कार्यक्रम के होस्ट एलेक्जेंडर शोखिन जवाब देते हैं,  "अब देखना होगा कि ट्रंप इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।" 

 

यह पहली बार नहीं है जब पुतिन ने किसी बड़े नेता को इंतजार कराया हो। 2014 में उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को 6 घंटे तक इंतजार कराया था। उस बैठक का मुद्दा भी यूक्रेन ही था। ट्रंप के साथ हुई इस बातचीत के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या रूस-यूक्रेन युद्धविराम की दिशा में कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा या यह सिर्फ एक रणनीतिक वार्ता थी।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!