इजराइल-हमास युद्धविराम समझौता रविवार सुबह होगा लागू, कतर ने लोगों को सावधानी बरतने की दी सलाह
Edited By Tanuja,Updated: 18 Jan, 2025 05:14 PM
हमास और इजराइल युद्धविराम समझौता Israel Gaza ceasefire deal) रविवार सुबह 8.30 बजे से लागू हो जाएगा। कतर (Qatar) के विदेश मंत्रालय ने...
Kahira: हमास और इजराइल युद्धविराम समझौता (Israel Gaza ceasefire deal) रविवार सुबह 8.30 बजे से लागू हो जाएगा। कतर (Qatar) के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। कतर के विदेश मंत्री माजिद अल-अंसारी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘ युद्धविराम समझौता रविवार को सुबह 8:30 बजे से लागू हो जाएगा।'' उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने व अधिकारियों के निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह दी। इजराइली मंत्रिमंडल ने शनिवार सुबह गाजा में युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी।
इस समझौते के लागू होने के बाद दर्जनों बंधकों को रिहा किया जा सकेगा और हमास के साथ 15 महीने से जारी युद्ध पर लगाम लगेगी। युद्धविराम की खबर के बावजूद शनिवार को पूरे मध्य इजराइल में सायरन बजने लगे और सेना ने बताया कि उसने यमन से दागी गयी मिसाइलों को रोक दिया। इससे पहले, कतर के विदेश मंत्रालय ने इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम रविवार सुबह साढ़े छह बजे से प्रभावी होने की बात कही थी।