Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Oct, 2017 10:38 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए सुधार के कदम काफी महत्वपूर्ण हैं और मध्यम और दीर्घ अवधि के वृद्धि के आंकड़ों में इसके फायदे देखने को ...
वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए सुधार के कदम काफी महत्वपूर्ण हैं और मध्यम और दीर्घ अवधि के वृद्धि के आंकड़ों में इसके फायदे देखने को मिलेंगे। विश्व बैंक के प्रमुख जिम योंग किम ने आज यह बात कही।
किम ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक की शुरुआत के मौके पर बात करते हुए कहा, ‘‘सुधार प्रक्रिया प्रासंगिक है। हमारा मानना है कि मध्यम एवं दीर्घ अवधि की आर्थिक वृद्धि में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के सुधार के प्रयासों की गंभीरता निश्चित तौर पर देखने को मिलेंगी।’’
किम भारतीय अर्थव्यवस्था की हालिया नरमी से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे। हालांकि विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष दोनों ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कम कर दिया है।