Edited By Tanuja,Updated: 08 Mar, 2025 08:28 PM

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार रात को एक प्रमुख मौलवी मुफ्ती शाह मीर की हत्या कर दी गई। यह घटना केच जिले के तुरबत कस्बे में हुई, जहां कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने ...
Peshawar: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार रात को एक प्रमुख मौलवी मुफ्ती शाह मीर की हत्या कर दी गई। यह घटना केच जिले के तुरबत कस्बे में हुई, जहां कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की। पुलिस के मुताबिक, मौलवी शाह मीर रात की नमाज अदा करके बाहर आ रहे थे, तभी बाइक पर सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया। उन्हें गंभीर रूप से घायल किया गया और तुरंत तुरबत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
मूल रूप से, मुफ्ती शाह मीर जमियत-उल-उलमा-ए-इस्लाम-फज्ल (JUI-F) पार्टी के करीबी नेता थे और इससे पहले भी उन पर दो बार जानलेवा हमले हो चुके थे। मौलवी मीर को इस बार कई गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई। उनके हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हमला धार्मिक और राजनीतिक कारणों से किया गया हो सकता है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस हत्या से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के खुजदार जिले में जेयूआई-एफ पार्टी के दो नेताओं की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस ताजा हमले ने बलूचिस्तान में राजनीतिक हिंसा और धार्मिक तनाव को और बढ़ा दिया है।