mahakumb

अमेरिकी कांग्रेस में जनवरी को ‘तमिल भाषा और विरासत माह' घोषित करने के लिए प्रस्ताव पेश

Edited By Tanuja,Updated: 15 Jan, 2025 11:25 AM

resolution in us congress to designate january as tamil language month

भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में 15 सांसदों ने जनवरी को तमिल भाषा और विरासत माह (Tamil Language  andTamil Heritage Month)  घोषित...

Washington: भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में 15 सांसदों ने जनवरी को तमिल भाषा और विरासत माह (Tamil Language  andTamil Heritage Month)  घोषित करने संबंधी एक प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (US Congress ) में पेश किया। यह प्रस्ताव ऐसे समय में पेश किया गया है जब तमिल भाषियों का प्रमुख पर्व पोंगल मनाया जा रहा है। कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘एक तमिल-अमेरिकी के तौर पर अमेरिका और दुनियाभर में तमिल भाषा, विरासत और संस्कृति के सम्मान में इस द्विदलीय प्रस्ताव को पेश करने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।''


ये भी पढ़ेंः-कैलिफोर्निया जंगलों में आग और भड़कने की चेतावनी, विनाशकारी तेज हवाएं LA में फिर मचाएंगी मौत का तांडव

 

पांच अन्य भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना, अमी बेरा, श्रीथानेदार, प्रमिला जयपाल और सुहास सुब्रमण्यन के साथ-साथ निकोल मैलियोटाकिस, इल्हान उमर, येवेट क्लार्क, सारा जैकब्स, डेब्रोआ रॉस, डैनी डेविस, दीना टाइटस, डॉन डेविस और समर ली ने संयुक्त रूप से यह प्रस्ताव पेश किया है। कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘अमेरिका विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों, विचारों और परंपराओं का एक संग्रह जैसा है।


ये भी पढ़ेंः-कर्ज में डूबा श्रीलंका फिर बढ़ा रहा चीन से दोस्ती, राष्ट्रपति दिसानायक 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजिंग
 

मुझे आशा है कि यह प्रस्ताव आज 3.5 लाख से अधिक तमिल-अमेरिकियों की समृद्ध और विशिष्ट संस्कृति के साथ-साथ अविश्वसनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डालेगा।'' दुनिया भर में आठ करोड़ से अधिक लोग तमिल बोलते हैं, जो दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। ‘तमिल-अमेरिकन्स यूनाइटेड पीएसी' ने प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि यह तमिल लोगों के समृद्ध इतिहास और आधुनिक दुनिया में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डालता है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!